Wipro Bonus Issue: आईटी सर्विसेज देने वाली देश की दिग्गज कंपनियों में शुमार विप्रो के लिए चालू वित्त वर्ष 2024-25 की सितंबर तिमाही कैसी रही रही, इसका खुलासा 17 अक्टूबर को होगा। हालांकि इस नतीजे के साथ-साथ एक और बात पर मार्केट की निगाहें रहेगी। कंपनी ने रविवार 13 अक्टूबर को एक्सचेंज फाइलिंग में जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक नतीजे के साथ-साथ शेयरों के बोनस इश्यू का भी ऐलान किया जाएगा। वर्ष 2019 के बाद यह भी पहली बार होगा, जब कंपनी ऐसा ऐलान करने वाली है। निफ्टी ने वर्ष 2019 में तीन शेयरों पर एक शेयर बोनस में जारी किए थे। खास बात ये है कि निफ्टी या निफ्टी के बाहर का यह ऐसा लिस्टेड स्टॉक है जिसने शेयरहोल्डर्स को सबसे अधिक बार बोनस शेयर जारी किए हैं।
