Credit Cards

मोतीलाल ओसवाल को वेदांत फैशन के स्टॉक में 27% उछाल की उम्मीद, दी खरीदारी की सलाह

Vedant Fashions पर खरीदारी की राय देते हुए ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इसका टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1400 रुपये कर दिया है। उनका कहना है कि इस स्टक में मौजूदा भाव से 27 प्रतिशत की तेजी की उम्मीद है। वेदांत फैशन का कारोबार पूरे भारत के 250 शहरों 640 स्टोर के जरिये होता है। जिससे कंपनी को कारोबार में फायदा होगा

अपडेटेड Mar 30, 2023 पर 10:11 AM
Story continues below Advertisement
Vedant Fashions पर मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि कंपनी की फ्रैंचाइज्ड-फंडेड ग्रोथ के साथ ही मजबूत प्रॉफिटेबिलिटी की वजह से उनकी कैपिटल एक्सपेंडिचर आवश्यकताएं कम हैं
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल सिक्योरिटीज ने वेदांत फैशन लिमिटेड (Vedant Fashions Ltd (VFL) पर खरीद रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया। इसके लक्ष्य मूल्य को बढ़ाकर 1400 रुपये कर दिया। इसका ये स्तर मौजूदा बाजार मूल्य से 27 प्रतिशत अधिक है। यानी कि ब्रोकरेज हाउस को इस स्टक में 27 प्रतिशत तेजी की उम्मीद है। वेदांत फैशन का कारोबार पूरे भारत में होता है। कंपनी के पास 250 शहरों 640 स्टोर का फैला हुआ नेटवर्क है। एथनिक वियर के बड़े बाजार में लगभग 20 प्रतिशत सेगमेंट में ब्रांडेड कारोबार होता है। इसके बावजूद VFL उद्योग में एक अहम खिलाड़ी के रूप में उभरा है।

    मोतीलाल ओसवाल के अनुसार न्यूनतम प्रतिस्पर्धा, बढ़ती सांस्कृतिक अपील और एक ठोस ब्रांड प्रतिष्ठा के साथ वीएफएल के पास अपने कारोबार का विस्तार करने की पर्याप्त क्षमता है।

    डेटा-संचालित निर्णय लेने के साथ-साथ कंपनी की प्रभावशाली डिजाइन क्षमताओं ने उन्हें छूट पर बिक्री करने बचाया है। इसके अतिरिक्त एक विशिष्ट वेंडर इकोसिस्ट्म के साथ उनकी तकनीक-संचालित आपूर्ति श्रृंखला और ऑटो-रिप्लेनिशमेंट मॉडल ने उनके व्यवसाय को बढ़ाने और असाधारण मार्जिन हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। फ्रेंचाइजी-बेस्ड ईबीओ विस्तार रणनीति ने भी उनकी सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। ऐसा ब्रोकरेज हाउस ने कहा है।


    Hot Stocks: शॉर्ट टर्म में हासिल करना चाहते हैं 10% तक रिटर्न तो इन स्टॉक्स पर लगाएं दांव

    "हम उम्मीद करते हैं कि Vedant Fashions वित्तीय वर्ष 23-25 ​​में 21 प्रतिशत/22 प्रतिशत के रेवन्यू/PAT CAGR दे सकती है। इसे 15 प्रतिशत फूटप्रिंट्स वृद्धि से मदद मिलती दिख रही है। इसकी वजह से स्टॉक अपने टारगेट 1,400 पर पहुंचने के लिए तैयार है।" ऐसा मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट में कहा गया है।

    मोतीलाल ने कहा कि कंपनी की फ्रैंचाइज्ड-फंडेड ग्रोथ और मजबूत प्रॉफिटेबिलिटी के कारण उनकी कैपिटल एक्सपेंडिचर की जरूरतें अपेक्षाकृत कम हैं। इसके परिणामस्वरूप एक हेल्दी कैश कन्वर्जन साइकल और FY23 के लिए निवेशित पूंजी पर अनुमानित रिटर्न 58 प्रतिशत होने की उम्मीद है।

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

     

    Sunil Gupta

    Sunil Gupta

    First Published: Mar 30, 2023 10:11 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।