Mphasis Shares: 30% चढ़ सकता है इस आईटी कंपनी का शेयर, मॉर्गन स्टैनली ने 5 कारणों से लगाया दांव

Mphasis Shares: आईटी सेक्टर की कंपनी एमफैसिस लिमिटेड (Mphasis Ltd) के शेयरों में सोमवार को 4.5% से अधिक की शानदार तेजी देखने को मिली। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली ने कंपनी के शेयरों का टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है। मॉर्गन स्टैनली ने एमफैसिस के शेयरों के लिए अब 3,625 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है

अपडेटेड Sep 01, 2025 पर 2:25 PM
Story continues below Advertisement
Mphasis Shares: मॉर्गन स्टैनली का कहना है कि एमफैसिस के शेयर ब्रेकआउट की स्थिति में है

Mphasis Shares: आईटी सेक्टर की कंपनी एमफैसिस लिमिटेड (Mphasis Ltd) के शेयरों में सोमवार को 4.5% से अधिक की शानदार तेजी देखने को मिली। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली ने कंपनी के शेयरों का टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है। मॉर्गन स्टैनली ने एमफैसिस के शेयरों के लिए अब 3,625 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है, जो पहले 3,500 रुपये था। यह नया टारगेट प्राइस, एमफैसिस के शेयरों में शुक्रवार के बंद भाव से करीब 30% तक की उछाल की संभावना दिखाता है।

मॉर्गन स्टैनली ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि “एमफैसिस के शेयर ब्रेकआउट की स्थिति में है। कंपनी के लिए माइक्रो फैक्टर्स सही दिशा में जा रहे हैं। अगर ब्याज दरों में कटौती होती है तो यह इसके शेयर को अतिरिक्त सपोर्ट मुहैया कराएगा।”

ब्रोकरेज ने एमफैसिस के शेयरों के लिए 5 बड़े ट्रिगर्स बताए हैं, जिसके चलते इसमें आने वाले दिनों में तेजी देखने को मिल सकती है-


1. कंपनी की प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन मजबूत हो रही है, जिससे भविष्य की कमाई का अनुमान बेहतर हो रहा है।

2. कंपनी हर तिमाही में 30 से 40 करोड़ डॉलर के डील्स हासिल कर रही है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इसमें उछाल देखने को मिलेगी। खासतौर से BFSI सेक्टर से बाहर भी बड़े प्रोजेक्ट्स मिलने की उम्मीदे हैं। साथ ही डील्स का रेवेन्यू में बेहतर कन्वर्जन होगा।

3. कंपनी अपने रेवेन्यू को डायवर्सिफाई करने की कोशिश कर रही है। वह सिर्फ टॉप-10 क्लाइंट्स और BFSI सेक्टर पर निर्भर नहीं रहना चाहती। हेल्थकेयर जैसे नए सेक्टर्स में अवसर तलाशे जा रहे हैं।

4. अगर अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती होती है, तो डिजिटल रिस्क (DR) रेवेन्यू को बढ़ावा मिलेगा जो कंपनी की ग्रोथ को तेज कर सकती है।

5. अगले 2-3 सालों में कंपनी का मेजॉरिटी स्टेकहोल्डर एग्जिट कर सकता है।

मॉर्गन स्टैनली का अनुमान

ब्रोकरेज ने एमफैसिस के लिए अपने रेवेन्यू ग्रोथ अनुमान को भी वित्त वर्ष 27 के लिए 50 आधार अंक और वित्त वर्ष 28 के लिए 100 आधार अंक बढ़ा दिया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी की ग्रोथ ट्रेंड्स बेहतर हो रहे हैं, जिससे आगे चलकर इसके शेयरों की री-रेटिंग भी संभव है। मॉर्गन स्टैनली का मानना है कि एमफैसिस का वैल्यूएशन गैप धीरे-धीरे दूसरी मिडकैप कंपनियों के मुकाबले कम होगा।

ब्रोकरेज फर्म ने यह भी कहा कि निवेशकों को संभावित प्रमोटर स्टेक सेल का इंतजार करने के बजाय अभी निवेश पर विचार करना चाहिए।

शेयरों का हाल

दोपहर 2.13 बजे के करीब, एमफैसिस के शेयर 4.70 फीसदी की तेजी के साथ 2,919.10 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 29 फीसदी की तेजी आई है। हालांकि 2025 में अब तक इसके शेयरों में महज 2 फीसदी की तेजी आई है।

यह भी पढ़ें- Share Market: शेयर बाजार में इन 6 वजहों से लौटी तेजी, सेंसेक्स 500 अंक उछला, निफ्टी पहुंचा 24,600 के पास

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।