Credit Cards

MTNL Shares: एसबीआई से तगड़ा झटका, 7% से अधिक टूट गए शेयर, 3 दिनों में 15% की भारी गिरावट

MTNL Shares: तीन कारोबारी दिनों में एमटीएनएल के शेयर 15 फीसदी से अधिक टूट गए हैं। आज की बात करें तो इसके शेयर इंट्रा-डे में 7 फीसदी से अधिक टूट गए। शनिवार 5 अक्टूबर को पब्लिक सेक्टर में देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने एमटीएनएल के लोन को एनपीए घोषित कर दिया और इसने शेयरों पर तगड़ी स्ट्राइक की

अपडेटेड Oct 08, 2024 पर 4:53 PM
Story continues below Advertisement
एसबीआई के मुताबिक 30 सितंबर तक एमटीएनएल पर उसका 325.53 करोड़ रुपये बकाया है और इसे एनपीए घोषित किया जा चुका है। इसके चलते एमटीएनएल के शेयर ढह गए।

MTNL Shares: तीन कारोबारी दिनों में एमटीएनएल के शेयर 15 फीसदी से अधिक टूट गए हैं। आज की बात करें तो इसके शेयर इंट्रा-डे में 7 फीसदी से अधिक टूट गए। शनिवार 5 अक्टूबर को पब्लिक सेक्टर में देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने एमटीएनएल के लोन को एनपीए घोषित कर दिया और इसने शेयरों पर तगड़ी स्ट्राइक की। एमटीएनएल पर एसबीआई का 325.528 करोड़ रुपये का बकाया है। इसके चलते एमटीएनएल के शेयर टूट गए और आज BSE पर यह 2.76 फीसदी की गिरावट के साथ 50.70 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 7.54 फीसदी फिसलकर 48.21 रुपये के भाव तक आ गया था। 3 अक्टूबर को यह 56.90 रुपये के भाव पर बंद था।

MTNL पर बैंकों का कितना है बकाया?

एसबीआई के मुताबिक 30 सितंबर तक एमटीएनएल पर उसका 325.53 करोड़ रुपये बकाया है और इसे एनपीए घोषित किया जा चुका है क्योंकि 90 दिनों तक इसकी किश्त और ब्याज बैंक को मिली नहीं है। एसबीआई ने चेतावनी दी है कि अगर इसे कंपनी चुकाती नहीं है तो आउटस्टैंडिंग बैलेंस पर जुर्माने वाला ब्याज लगाया जाएगा। इसके अलावा बैंक ने एमटीएनएल के लैंड मोनेटाइजाइजेशन प्लान की डिटेल्स भी मांगी है जिसमें हर साल के कैश फ्लो की डिटेल्स थी। एसबीआई ने एमटीएनएल से इस योजना की मौजूदा स्थिति के बारे में पूछा है और खासतौर से नई दिल्ली के पंखा रोड पर 13.88 एकड़ जमीन पर रेजिडेंशियल और कॉमर्शियल प्रोजेक्ट के लिए एनबीसीसी के साथ एमओयू के बारे में। बैंक का कहना है कि क्या इस प्रोजेक्ट से जो पैसे मिलेंगे, उसका इस्तेमाल बकाया चुकाने में होगा?


एसबीआई से पहले और भी बैंकों ने एमटीएनएल को दिए गए लोन को एनपीए घोषित किया है। इस पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का 155.76 करोड़ रुपये, बैंक ऑफ इंडिया का 40.33 करोड़ रुपये, पंजाब & सिंध बैंक का 40.01 करोड़ रुपये, पंजाब नेशनल बैंक का 41.54 करोड़ रुपये, और यूको बैंक का 4.04 करोड़ रुपये के बकाया शामिल है। एमटीएनएल की वित्तीय दिक्कतें बढ़ती जा रही हैं और 30 अगस्त, 2024 तक इसका कर्ज 31,944.51 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। इस महीने की शुरुआत में कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को 422.05 करोड़ रुपये के बैंक लोन पर डिफॉल्ट के बारे में जानकारी दी थी।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

पिछले साल 26 अक्टूबर 2023 को एमटीएनएल के शेयर 25.22 रुपये के भाव पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 9 महीने में ही यह करीब 304 फीसदी उछलकर 29 जुलाई 2024 को 101.88 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है। फिलहाल इस हाई से यह 50 फीसदी से अधिक नीचे है यानी कि एमटीएनएल ने निवेशकों का पैसा 9 महीने में 4 गुना से अधिक बढ़ा दिया और अब यह महज डबल ही रह गई है।

SpiceJet Shares: इस ऐलान पर 9% उछल गए शेयर, स्पाइसजेट के प्लान पर झूम उठे निवेशक

Trent Shares: Zudio Beauty के दम पर 5% से अधिक उछले शेयर, अभी और कितनी तेजी की गुंजाइश?

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।