Get App

Multibagger Stock Picks : बजाज हाउसिंग के दम पर भागेगा पूरा एनबीएफसी सेक्टर, HUDCO में 30% ग्रोथ संभव

Multi Bagger Stocks: राहुल अरोड़ा ने आगे कहा कि भारतीय इकोनॉमी काफी अच्छी स्थिति में है। रुपया मजबूत है। कच्चे तेल में गिरावट आई है। ये सब भारत के लिए अच्छे संकेत है। इसके साथ ही हम रेट कट साइकिल में कदम रखने वाले हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 13, 2024 पर 1:28 PM
Multibagger Stock Picks : बजाज हाउसिंग के दम पर भागेगा पूरा एनबीएफसी सेक्टर, HUDCO में 30% ग्रोथ संभव
राहुल ने आगे बताया कि उनकी फर्म ने हाल में पूरे डिफेंस सेक्टर की डाउनग्रेडिंग की है। बालकृष्ण इंडस्ट्रीज को भी डाउन ग्रेड किया गया है

Stock Picks : बाजार और अपने पसंदीदा स्टॉक्स पर बात करने के लिए आज सीएनबीसी-आवाज़ के साथ निर्मलबंग इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के राहुल अरोड़ा जुड़े। उनका कहना है कि बाजार में लिक्विडिटी की प्रचुरता का असर देखने को मिला रहा। फंडामेंटली बाजार काफी महंगा है। पिछले 2 महीनों में प्रोमोटरों ने भी बाजार में 80-90 हजार करोड़ रुपए की बिकवाली की है। बाजार ने प्रोमोटरों के शेयरों को भी हाथों-हाथ लिया है। जबकि, पहले प्रोमोटर सेलिंग को अच्छा नहीं माना जाता था।

एफआईआई के तरफ से मजबूत निवेश आता दिखेगा

राहुल अरोड़ा ने आगे कहा कि भारतीय इकोनॉमी काफी अच्छी स्थिति में है। रुपया मजबूत है। कच्चे तेल में गिरावट आई है। ये सब भारत के लिए अच्छे संकेत है। इसके साथ ही हम रेट कट साइकिल में कदम रखने वाले है। ऐसे में आगे हमें देश में एफआईआई के तरफ से मजबूत निवेश आता दिखेगा।

बजाज फाइनेंस की मदद से पूरा एनबीएफसी सेक्टर जोश में

सब समाचार

+ और भी पढ़ें