Stock Picks : बाजार और अपने पसंदीदा स्टॉक्स पर बात करने के लिए आज सीएनबीसी-आवाज़ के साथ निर्मलबंग इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के राहुल अरोड़ा जुड़े। उनका कहना है कि बाजार में लिक्विडिटी की प्रचुरता का असर देखने को मिला रहा। फंडामेंटली बाजार काफी महंगा है। पिछले 2 महीनों में प्रोमोटरों ने भी बाजार में 80-90 हजार करोड़ रुपए की बिकवाली की है। बाजार ने प्रोमोटरों के शेयरों को भी हाथों-हाथ लिया है। जबकि, पहले प्रोमोटर सेलिंग को अच्छा नहीं माना जाता था।