Schneider Electric: एक साल में 150% का रिटर्न, रॉकेट की तरह भाग रहा यह शेयर

Schneider Electric Infrastructure Shares: शेयर बाजार में पिछले कुछ समय से तेजी का दौर जारी है। इस दौरान कई शेयर ऐसे भी हैं, जिन्होंने पिछले एक साल में अपने निवेशकों के पैसे डबल कर दिए हैं। ऐसा ही एक शेयर है, श्नाइडर इलेक्ट्रिक इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (Schneider Electric Infrastructure)

अपडेटेड Jul 20, 2023 पर 10:52 PM
Story continues below Advertisement
Schneider Electric Shares: पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 50% से अधिक की तेजी आई है

Schneider Electric Infrastructure Shares: शेयर बाजार में पिछले कुछ समय से तेजी का दौर जारी है। इस दौरान कई शेयर ऐसे भी हैं, जिन्होंने पिछले एक साल में अपने निवेशकों के पैसे डबल कर दिए हैं। ऐसा ही एक शेयर है, श्नाइडर इलेक्ट्रिक इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (Schneider Electric Infrastructure)। करीब 6,850 करोड़ के मार्केट वाले इस कंपनी के शेयर पिछले कुछ समय से रॉकेट बने हुए हैं। इसी हफ्ते इस शेयर ने 308 रुपये का अपना 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर छुआ है। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 50 फीसदी से अधिक की तेजी आई है।

एक साल में दिया 150% रिटर्न

श्नाइडर इलेक्ट्रिक इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के शेयरों ने पिछले एक साल के दौरान मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर 21 जुलाई 2022 को 111.90 रुपये पर कारोबार कर रहे थे, जो 19 जुलाई 2023 को बढ़कर 287.00 रुपये पर पहुंच गए। इस तरह पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में करीब 156.34 फीसदी की रिटर्न दिया है।

गुरुवार को कंपनी के शेयर 299.45 रुपये पर खुले। दिन के कारोबार के दौरान इसका शेयर 300.00 रुपये के उच्च स्तर और 285.10 रुपये के निचले स्तर तक गया। अंत में शेयर 3.66 फीसदी की गिरावट के साथ 286.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ। स्टॉक का 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 308.00 रुपये और 52-सप्ताह का निचला स्तर 105.40 रुपये है। 31 मार्च 2023 तक कंपनी के पास 1,073 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक है।


यह भी पढ़ें- Stock Market: मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों का प्रदर्शन फीका, निवेशकों को ₹53,000 करोड़ की लगी चपत

कंपनी के मार्च तिमाही के नतीजों की बात करें तो, मार्च तिमाही में इसका रेवेन्यू सालाना आधार पर 20.73 फीसदी बढ़कर 410.51 करोड़ रुपये पर हा। वहीं इसका ऑपरेटिंग प्रॉफिट 223.91 फीसदी बढ़कर 64.91 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के मुनाफे में मार्च तिमाही के दौरान करीब 63,960 फीसदी की उछाल आई और यह 44.84 करोड़ रुपये रहा।

यह कंपनी इलेक्ट्रिसिटी नेटवर्क के लिए तकनीकी रूप से उन्नत उत्पादों और सिस्टम्स को बनाने, डिजाइन करने और उसकी सर्विसिंग के कारोबार में है। कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में ट्रांसफॉर्मर, पावर ट्रांसफॉर्मर, स्विचगियर, मीडियम वोल्टेज स्विचगियर, प्रोटेक्शन रिले और स्मार्ट सिटी एप्लिकेशन शामिल हैं।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Jul 20, 2023 10:52 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।