Get App

Schneider Electric: एक साल में 150% का रिटर्न, रॉकेट की तरह भाग रहा यह शेयर

Schneider Electric Infrastructure Shares: शेयर बाजार में पिछले कुछ समय से तेजी का दौर जारी है। इस दौरान कई शेयर ऐसे भी हैं, जिन्होंने पिछले एक साल में अपने निवेशकों के पैसे डबल कर दिए हैं। ऐसा ही एक शेयर है, श्नाइडर इलेक्ट्रिक इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (Schneider Electric Infrastructure)

Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 20, 2023 पर 10:52 PM
Schneider Electric: एक साल में 150% का रिटर्न, रॉकेट की तरह भाग रहा यह शेयर
Schneider Electric Shares: पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 50% से अधिक की तेजी आई है

Schneider Electric Infrastructure Shares: शेयर बाजार में पिछले कुछ समय से तेजी का दौर जारी है। इस दौरान कई शेयर ऐसे भी हैं, जिन्होंने पिछले एक साल में अपने निवेशकों के पैसे डबल कर दिए हैं। ऐसा ही एक शेयर है, श्नाइडर इलेक्ट्रिक इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (Schneider Electric Infrastructure)। करीब 6,850 करोड़ के मार्केट वाले इस कंपनी के शेयर पिछले कुछ समय से रॉकेट बने हुए हैं। इसी हफ्ते इस शेयर ने 308 रुपये का अपना 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर छुआ है। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 50 फीसदी से अधिक की तेजी आई है।

एक साल में दिया 150% रिटर्न

श्नाइडर इलेक्ट्रिक इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के शेयरों ने पिछले एक साल के दौरान मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर 21 जुलाई 2022 को 111.90 रुपये पर कारोबार कर रहे थे, जो 19 जुलाई 2023 को बढ़कर 287.00 रुपये पर पहुंच गए। इस तरह पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में करीब 156.34 फीसदी की रिटर्न दिया है।

गुरुवार को कंपनी के शेयर 299.45 रुपये पर खुले। दिन के कारोबार के दौरान इसका शेयर 300.00 रुपये के उच्च स्तर और 285.10 रुपये के निचले स्तर तक गया। अंत में शेयर 3.66 फीसदी की गिरावट के साथ 286.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ। स्टॉक का 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 308.00 रुपये और 52-सप्ताह का निचला स्तर 105.40 रुपये है। 31 मार्च 2023 तक कंपनी के पास 1,073 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें