Schneider Electric Infrastructure Shares: शेयर बाजार में पिछले कुछ समय से तेजी का दौर जारी है। इस दौरान कई शेयर ऐसे भी हैं, जिन्होंने पिछले एक साल में अपने निवेशकों के पैसे डबल कर दिए हैं। ऐसा ही एक शेयर है, श्नाइडर इलेक्ट्रिक इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (Schneider Electric Infrastructure)। करीब 6,850 करोड़ के मार्केट वाले इस कंपनी के शेयर पिछले कुछ समय से रॉकेट बने हुए हैं। इसी हफ्ते इस शेयर ने 308 रुपये का अपना 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर छुआ है। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 50 फीसदी से अधिक की तेजी आई है।