Get App

5 साल में 2400% का बंपर रिटर्न! अब ई-स्कूटर के कारोबार में उतरेगी यह मल्टीबैगर कंपनी

Multibagger Shares: गोयल एल्युमिनियम्स की गिनती शेयर बाजार के मल्टीबैगर शेयरों में होती है। पिछले 5 सालों में यह शेयर 2300% से अधिक रिटर्न दे चुका है। वहीं पिछले एक साल में इसमें करीब 233.26% की तेजी आ चुकी है। अब इस कंपनी ने इलेक्ट्रिक-स्कूटर के कारोबार में उतरने का ऐलान किया है और इसके लिए एक नई यूनिट भी बनाई है। जानें इसके बारे में...

Vikrant singhअपडेटेड Mar 07, 2023 पर 5:39 PM
5 साल में 2400% का बंपर रिटर्न! अब ई-स्कूटर के कारोबार में उतरेगी यह मल्टीबैगर कंपनी
Goyal Aluminiums के शेयर आज बीएसई पर 2.16% बढ़कर 286.60 रुपये पर बंद हुए

गोयल एल्युमिनियम्स (Goyal Aluminiums), एल्युमिनियम सेक्टर की एक स्मॉल कैप गिनती है। इसकी गिनती शेयर बाजार के उन मल्टीबैगर शेयरों (Multibagger Shares) में होती है, जिसने पिछले 5 सालों में अपने निवेशकों को लगातार मोटा रिटर्न दिया है। अब इस कंपनी ने इलेक्ट्रिक-स्कूटर के कारोबार में उतरने का ऐलान किया है, जिसके बाद एक बार फिर से इसके शेयर सुर्खियों में है। कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया कि उसने 'रॉली ई इंडिया (Wroley E India)' नाम से एक नई यूनिट का गठन किया है। यह यूनिट भारतीय बाजार को ध्यान में रखते हुए ई-स्कूटर और धीमी गति वाले ई-स्कूटरों का निर्माण करेगी।

कंपनी ने बताया कि उसका यह फैसला भारत सरकार के 'क्लीन इंडिया, ग्रीन इंडिया' पहल से मेल खाता है, जिसके तहत देश में बढ़ते प्रदूषण के स्तर को रोकने का लक्ष्य रखा गया है। कंपनी ने यह भी बताया है कि रॉली ई इंडिया ने श्री राम फाइनेंस (Shri Ram Finance) के साथ एक समझौता भी किया है, जो उसके ई-स्कूटरों की खरीदने के इच्छुक ग्राहकों को फाइनेंस से जुड़े समाधान ऑफर करेगी।

इस बीच Goyal Aluminiums के शेयर आज बीएसई पर 2.16% बढ़कर 286.60 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 218.44% की तेजी आ चुकी है। वहीं पिछले एक साल में इसने अपने निवेशकों को 233.26% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें