गोयल एल्युमिनियम्स (Goyal Aluminiums), एल्युमिनियम सेक्टर की एक स्मॉल कैप गिनती है। इसकी गिनती शेयर बाजार के उन मल्टीबैगर शेयरों (Multibagger Shares) में होती है, जिसने पिछले 5 सालों में अपने निवेशकों को लगातार मोटा रिटर्न दिया है। अब इस कंपनी ने इलेक्ट्रिक-स्कूटर के कारोबार में उतरने का ऐलान किया है, जिसके बाद एक बार फिर से इसके शेयर सुर्खियों में है। कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया कि उसने 'रॉली ई इंडिया (Wroley E India)' नाम से एक नई यूनिट का गठन किया है। यह यूनिट भारतीय बाजार को ध्यान में रखते हुए ई-स्कूटर और धीमी गति वाले ई-स्कूटरों का निर्माण करेगी।