Multibagger Stock : एल्यूमीनियम और अलॉय कंडक्टर बनाने वाली कंपनी अपार इंडस्ट्रीज (APAR Industries) एक मल्टीबैगर स्टॉक है। कंपनी ने हाल ही में वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया है। मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा लगभग चार गुना बढ़ गया है। FY23 की चौथी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 193.83 फीसदी बढ़कर 242.73 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 82.61 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।