अगर आप निवेश के लिए किसी मल्टीबैगर स्टॉक की तलाश में हैं तो ऑथुम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर (Authum Investment & Infrastructure) के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। इस NBFC स्टॉक ने कम समय में ही अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। आज 12 जून को कंपनी के शेयरों में 1.59 फीसदी की तेजी देखी गई और यह 326 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस शेयर ने आज इंट्राडे में 329 रुपये के अपने 52-वीक हाई को छू लिया। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 5,513.17 करोड़ रुपये हो गया है।