Get App

Multibagger Stock : 3 साल में 44 गुना बढ़ा पैसा, इस NBFC स्टॉक ने दिया बंपर रिटर्न

Authum Investment & Infrastructure के शेयरों ने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। पिछले एक महीने में ही कंपनी के शेयर 50 फीसदी चढ़ चुके हैं। पिछले एक साल में इसमें 118 फीसदी की तेजी देखी गई है। इतना ही नहीं, पिछले तीन सालों में इसने 4350 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है

Curated By: Shubham Thakurअपडेटेड Jun 12, 2023 पर 8:57 PM
Multibagger Stock : 3 साल में 44 गुना बढ़ा पैसा, इस NBFC स्टॉक ने दिया बंपर रिटर्न
अगर आप निवेश के लिए किसी मल्टीबैगर स्टॉक की तलाश में हैं तो Authum Investment & Infrastructure के शेयरों पर नजर रख सकते हैं।

अगर आप निवेश के लिए किसी मल्टीबैगर स्टॉक की तलाश में हैं तो ऑथुम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर (Authum Investment & Infrastructure) के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। इस NBFC स्टॉक ने कम समय में ही अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। आज 12 जून को कंपनी के शेयरों में 1.59 फीसदी की तेजी देखी गई और यह 326 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस शेयर ने आज इंट्राडे में 329 रुपये के अपने 52-वीक हाई को छू लिया। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 5,513.17 करोड़ रुपये हो गया है।

मार्च 2023 को समाप्त तिमाही के लिए दो प्रमोटरों के पास फर्म में 71.47 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। वहीं, 6790 पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 28.53 फीसदी की हिस्सेदारी थी।

कैसे रहे तिमाही नतीजे

मार्च 2023 तिमाही में कंपनी को 134.28 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 103.77 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। तिमाही में कंपनी की बिक्री घटकर 118.14 करोड़ रुपये हो गई, जो मार्च 2022 की तिमाही में 147.10 करोड़ रुपये थी। मार्च 2023 तिमाही में ऑपरेटिंग प्रॉफिट घटकर 138.74 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 122.77 करोड़ रुपये था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें