Credit Cards

Multibagger Stock : 10 साल में 9280% चढ़ गया स्टॉक, बोनस शेयर का ऐलान कर सकती है कंपनी

Avantel के शेयरों ने पिछले 6 महीने में 201 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में निवेशकों को 324 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न मिला है। वहीं, पिछले 3 सालों में स्टॉक में करीब 1195 फीसदी की तेजी देखी गई है। इतना ही नहीं, पिछले 10 सालों में इसके निवेशकों को 9280 फीसदी का बंपर मुनाफा हुआ है

अपडेटेड Oct 02, 2023 पर 2:22 PM
Story continues below Advertisement
अगर आप मल्टीबैगर स्टॉक की तलाश में हैं तो Avantel Ltd के शेयरों पर नजर रख सकते हैं।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Multibagger Stock : अगर आप मल्टीबैगर स्टॉक की तलाश में हैं तो Avantel Ltd के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। इस शेयर ने अपने निवेशकों को कम समय में ही जबरदस्त रिटर्न दिया है। कंपनी ने हाल ही स्टॉक स्प्लिट किया है और अब उम्मीद जताई जा रही है कि बोनस शेयर का ऐलान भी जल्द ही किया जा सकता है। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में करीब 7 फीसदी की दमदार रैली देखी गई है और यह 251.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 2,040.22 करोड़ रुपये हो गया है।

    बोनस शेयर का ऐलान कर सकती है कंपनी

    Avantel ने बताया कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 9 अक्टूबर 2023 को होने वाली है। इस मीटिंग में सितंबर तिमाही के लिए अन-ऑडिटेड नतीजों को अप्रुवल दिया जाएगा। इसके साथ ही कंपनी बोनस शेयर का ऐलान भी कर सकती है हालांकि इसे पहले शेयरधारकों के अप्रुवल की जरूरत होगी।


    मिला 7.03 करोड़ का ऑर्डर

    हाल ही में कंपनी को MSS TX - RX टर्मिनल्स M-II की सप्लाई के लिए मटेरियल ऑर्गनाइजेशन, विशाखापत्तनम से 7.03 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला। इस ऑर्डर को 10 सितंबर 2024 तक पूरा किया जाना है।

    कैसा रहा है शेयरों का प्रदर्शन

    Avantel के शेयरों ने पिछले 6 महीने में 201 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। वहीं, इस साल अब तक कंपनी के शेयर 228 फीसदी चढ़ चुके हैं। पिछले एक साल में निवेशकों को 324 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न मिला है। वहीं, पिछले 3 सालों में स्टॉक में करीब 1195 फीसदी की तेजी देखी गई है। इतना ही नहीं, पिछले 10 सालों में इसके निवेशकों को 9280 फीसदी का बंपर मुनाफा हुआ है।

    कंपनी के बारे में

    Avantel लिमिटेड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी सेक्टर की कंपनी है। कंपनी की सर्विसेज में ISP एरिया में एप्लिकेशन सर्विसेज की सप्लाई के अलावा कई ई-बिजनेस सॉल्यूशन को डिजाइन करना और डेवलप करना शामिल है। कंपनी ने अपने तिमाही नतीजों और वार्षिक नतीजों में बेहतरीन आंकड़े पेश किए हैं। कंपनी के शेयरों का ROE 31 फीसदी और ROCE 37 फीसदी है।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।