Multibagger stock: भारत ग्लोबल डेवलपर्स लिमिटेड (BGDL) के शेयरों में आज 12 नवंबर को एक बार फिर 5 फीसदी का अपर सर्किट लग गया। यह स्टॉक BSE पर 1045.70 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी के शेयरों में आज लगातार दसवें दिन अपर सर्किट लगा है। इस दौरान इसमें करीब 63 फीसदी की तेजी आ चुकी है। भारत ग्लोबल डेवलपर्स के बोर्ड की बैठक 18 नवंबर को होने वाली है, जिसमें स्टॉक स्प्लिट, बोनस शेयर और डिविडेंड के प्रस्ताव पर फैसला लिया जाएगा। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 10,588 करोड़ रुपये हो गया। स्टॉक का 52-वीक हाई 1069.60 रुपये और 52-वीक लो 18.66 रुपये है।
बोनस शेयर, स्टॉक स्प्लिट और डिविडेंड का है प्लान
भारत ग्लोबल डेवलपर्स ने कहा कि वह 10:8 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने पर विचार करेगी, जिसका मतलब है कि शेयरधारकों को प्रत्येक दस शेयरों के लिए आठ अतिरिक्त शेयर मिल सकते हैं। इसके अलावा, बोर्ड शेयरों को अधिक किफायती बनाने और मार्केट लिक्विडिटी बढ़ाने के लिए 1:10 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट की योजना बना रहा है। हालांकि, इन्हें जरूरी अप्रुवल की जरूरत होगी। इसके अलावा, बोर्ड मीटिंग में 100 फीसदी तक डिविडेंड की घोषणा के प्रस्ताव पर भी विचार किया जाएगा।
संभावित स्टॉक स्प्लिट, बोनस शेयर और डिविडेंड के जरिए BGCDL का लक्ष्य निवेशकों को पुरस्कृत करना, बाजार में लिक्विडिटी बढ़ाना और पसंदीदा निवेश विकल्प के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत करना है।
मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है स्टॉक
भारत ग्लोबल डेवलपर्स के शेयरों ने अपने निवेशकों को शॉर्ट टर्म के साथ ही लॉन्ग टर्म में तगड़ा रिटर्न दिया है। पिछले 10 दिनों में ही कंपनी के शेयरों में करीब 63 फीसदी की दमदार रैली आ चुकी है। पिछले तीन सालों में इस शेयर ने करीब 7370 फीसदी का बंपर मुनाफा कराया है।
नवंबर 2021 में कंपनी के एक शेयर की कीमत 14 रुपये थी, जो कि आज के समय में बढ़कर 1045.70 रुपये हो गई है। यानी तीन साल में ही इसके निवेशकों का पैसा करीब 75 गुना बढ़ा है। अगर आपने तीन साल पहले इस शेयर में एक लाख रुपये लगाए होते तो आज आपकी रकम बढ़कर करीब 75 लाख रुपये हो जाती।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।