Multibagger stock: भारत ग्लोबल डेवलपर्स लिमिटेड (BGDL) के शेयरों में आज 12 नवंबर को एक बार फिर 5 फीसदी का अपर सर्किट लग गया। यह स्टॉक BSE पर 1045.70 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी के शेयरों में आज लगातार दसवें दिन अपर सर्किट लगा है। इस दौरान इसमें करीब 63 फीसदी की तेजी आ चुकी है। भारत ग्लोबल डेवलपर्स के बोर्ड की बैठक 18 नवंबर को होने वाली है, जिसमें स्टॉक स्प्लिट, बोनस शेयर और डिविडेंड के प्रस्ताव पर फैसला लिया जाएगा। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 10,588 करोड़ रुपये हो गया। स्टॉक का 52-वीक हाई 1069.60 रुपये और 52-वीक लो 18.66 रुपये है।
