Get App

Multibagger Stock: ₹7.30 का शेयर ₹427 पर पहुंचा, ब्रोकरेज अब भी हैं बुलिश

BLS International Share Price: मई 2020 में बीएलएस इंटरनेशनल के एक शेयर की कीमत 7.30 रुपये थी, जो कि आज के समय में बढ़कर 427 रुपये हो गई है। यानी इस अवधि में स्टॉक ने अपने निवेशकों को 5730 फीसदी का बंपर मुनाफा कराया है। इस दौरान निवेशकों का पैसा 58 गुना से अधिक बढ़ गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 29, 2024 पर 10:03 PM
Multibagger Stock: ₹7.30 का शेयर ₹427 पर पहुंचा, ब्रोकरेज अब भी हैं बुलिश
अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज लिमिटेड के शेयरों पर नजर रख सकते हैं।

Multibagger Stock: अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज (BLS International Services) के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। दरअसल, ब्रोकरेज फर्म इस शेयर पर बुलिश नजर आ रहे हैं। यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है, जिसने अपने निवेशकों को कम समय में तगड़ा मुनाफा कराया है। आज 29 अगस्त को कंपनी के शेयरों में 1.49 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह BSE पर 427.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 17,583 करोड़ रुपये है। इसका 52-वीक हाई 449 रुपये और 52-वीक लो 230.10 रुपये है।

BLS International पर ब्रोकरेज फर्म बुलिश

ब्रोकरेज फर्म रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड ने बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज के शेयरों में तेजी की उम्मीद जताई है। ब्रोकरेज ने स्टॉक को खरीद की सलाह दी है और 485 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। ब्रोकरेज ने 394 रुपये पर स्टॉप लॉस रखने की सलाह भी दी है। इसके अलावा, रेलिगेयर ब्रोकिंग ने 420-426 रुपये के दायरे में स्टॉक को एक्यूमलेट करने की सिफारिश की है।

ब्रोकरेज फर्म ने एक नोट में कहा, "वर्टिकल अपवर्ड रैली के बाद बीएलएस ने रिकॉर्ड हाई लेवल से कलेक्शन देखा। कंसोलिडेशन के चलते तुलनात्मक रुप से कम वॉल्यूम के साथ एक राउंडिंग बॉटम पैटर्न का बना, जो सेलिंग प्रेशर की कमी को दिखाता है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें