Multibagger Stock: एयर कंडीशनर (AC) बेचने वाली दिग्गज कंपनी ब्लू स्टार (Blue Star) ने निवेशकों के अकाउंट को तगड़ी गर्मी दी है। इसने महज 60 हजार रुपये के निवेश पर ही निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। गुरुवार 27 अक्टूबर को इसके शेयर 1,239.55 रुपये की रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए थे।
हालांकि इसके बाद प्रॉफिट बुकिंग के चलते इसमें थोड़ी गिरावट आई। आज 28 अक्टूबर को बीएसई पर यह 1221.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। एक महीने में यह करीब 11 फीसदी मजबूत हुआ है। इसका मार्केट कैप 11,764.74 करोड़ रुपये है।
20 साल में 170 गुना बढ़ा दी पूंजी
ब्लू स्टार के शेयर 6 जुलाई 2001 को 7.21 रुपये के भाव (Blue Star Share Price) पर थे जो अब तक बढ़कर 1221.50 रुपये पर पहुंच चुका है। इसका मतलब हुआ कि उस समय महज 60 हजार का निवेश करने पर इस समय यह 1.02 करोड़ रुपये की पूंजी बन जाती। ब्लू स्टार ने निवेशकों को लांग टर्म में ही नहीं बल्कि कम समय में भी शानदार रिटर्न दिया है।
ब्लू स्टार के शेयर इस साल अब तक 20 फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं। इस साल 31 जनवरी 2022 को यह 839.70 रुपये के भाव पर था जो एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। हालांकि इसके बाद शेयरों की खरीदारी बढ़ी और अब तक यह 45 फीसदी मजबूत हो चुका है।
Blue Star: कंपनी के बारे में डिटेल्स
ब्लू स्टार एयर कंडीशनर और कॉमर्शियल रेफ्रिजरेशन ऑफर करती है। एयर कंडीशनिंग स्पेस में यह देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो चालू वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2022 में कंपनी का नेट प्रॉफिट तिमाही आधार पर 59.37 करोड़ रुपये से बढ़कर 67.31 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। वहीं समान अवधि में रेवेन्यू भी 2000.12 करोड़ रुपये से उछलकर 1847.90 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफार्मेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।