आईफोन (iPhone) बनाने वाली दिग्गज कंपनी एप्पल इंडिया (Apple India) के लिए पिछला वित्त वर्ष 2021-22 बहुत शानदार रहा। एप्पल की भारतीय इकाई का कंसालिडेटेड रेवेन्यू वित्त वर्ष 2022 में 400 करोड़ डॉलर के लेवल को पार कर रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया।
आईफोन (iPhone) बनाने वाली दिग्गज कंपनी एप्पल इंडिया (Apple India) के लिए पिछला वित्त वर्ष 2021-22 बहुत शानदार रहा। एप्पल की भारतीय इकाई का कंसालिडेटेड रेवेन्यू वित्त वर्ष 2022 में 400 करोड़ डॉलर के लेवल को पार कर रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया।
रजिस्ट्रार के पास दाखिल नतीजे के मुताबिक वित्त वर्ष 2022 में एप्पल इंडिया को 403 करोड़ डॉलर (33,381 करोड़ रुपये) का कंसालिडेटे रेवेन्यू हासिल हुआ जो सालाना आधार पर 45 फीसदी अधिक रहा।
प्रीमियम स्मार्टफोन की मजबूत मांग के चलते एप्पल को रिकॉर्ड कंसालिडेटेड रेवेन्यू हासिल हुआ। वित्त वर्ष 2022 में कंपनी को तीन फीसदी अधिक 15 करोड़ डॉलर (1263 करोड़ रुपये) का नेट प्रॉफिट हासिल हुआ।
सितंबर तिमाही में दमदार प्रदर्शन
एप्पल के लिए वित्त वर्ष 24 सितंबर को समाप्त हुआ और इस दिन समाप्त होने वाली तिमाही में एप्पल को ओवरऑल 9010 करोड़ डॉलर का रेवेन्यू हासिल हुआ जो सालाना आधार पर 8 फीसदी अधिक रहा।
वहीं पूरे साल में कंपनी को ओवरऑल 8 फीसदी अधिक 39.43 हजार करोड़ डॉलर का रेवेन्यू हासिल हुआ। इसमें भारतीय बिजनेस से हासिल रेवेन्यू भी शामिल है। वहीं सिर्फ आईफोन की बात करें तो इसकी बिक्री सालाना आधार पर तिमाही में 10 फीसदी की उछाल के साथ 4260 करोड़ डॉलर पर पहुंच गई।
भारतीय प्रीमियम स्मार्टफोन मार्केट में 37% हिस्सेदारी
पिछले साल 2021 में एप्पल ने 60 लाख से अधिक आईफोन बेचे थे जबकि 2020 में इससे आधा। मार्केट रिसर्च फर्म काउंटप्वाइंट रिसर्च के मुताबिक ऑफलाइन प्रेजेंस में एग्रेसिव ग्रोथ और देश में मैन्यूफैक्चरिंग क्षमता में सुधार के चलते आईफोन की बिक्री में उछाल आई। एप्पल ने पिछले महीने ऐलान किया कि iPhone 14 की मैन्यूफैक्चरिंग अब भारत में हो रही है।
भारत में 30 हजार रुपये से अधिक मूल्य यानी प्रीमियम स्मार्टफोन मार्केट में एप्पल दमदार स्थिति में है जबकि 45 हजार रुपये से अधिक मूल्य यानी प्रीमियम स्मार्टफोन मार्केट में टॉप पर है। प्रीमियम स्मार्टफोन मार्केट में एप्पल की 37 फीसदी हिस्सेदारी है जबकि ओवरऑल स्मार्टफोन मार्केट में 3 फीसदी।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।