निजी सेक्टर में देश के सबसे पुराने बैंकों में शुमार तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक (Tamilnad Mercantile Bank) जल्द ही नई शाखाएं खोल सकता है। इस पर नए शाखाएं खोलने पर रोक लगी हुई थी लेकिन अब यह प्रतिबंध हट गया है तो बैंक के एमडी और सीईओ एस कृष्णन का कहना है कि विस्तार योजना की मंजूरी के लिए इसे जल्द ही बोर्ड के सामने पेश किया जाएगा। केंद्रीय बैंक RBI ने जरूरी पूंजी जुटाने में असफल होने के चलते तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक पर नई शाखाएं खोलने रोकने से रोक लगा दिया था।
लिस्टिंग तक विस्तार से रोका था RBI ने
बैंक ने 21 अक्टूबर को ऐलान किया था कि आरबीआई ने नए शाखाएं शुरू करने पर लगी रोक को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। आरबीआई ने जरूरतों के मुताबिक ऑथराइज्ड शेयर कैपिटल का कम से कम आधा सब्सक्राइब्ड कैपिटल जुटाने में असफल रहने पर यह प्रतिबंध लगाया था।
मनीकंट्रोल से इस सितंबर में इंटरव्यू में बैंक के पूर्व एमडी और सीईओ केवी रामामूर्ति ने कहा था कि आरबीआई ने पहले घरेलू मार्केट में लिस्ट होने और फिर नई शाखाएं खोलने की सलाह दी थी। इसके शेयर घरेलू मार्केट में 15 सितंबर 2022 को लिस्ट हुए थे।
क्या है Tamilnad Mercantile Bank की योजना
मनीकंट्रोल से बातचीत में कृष्णन ने कहा कि बोर्ड को प्रस्ताव में पूरी योजना के बारे में बताया जाएगा जैसे कि कितनी नई शाखाओं को खोला जाएगा और कितने समय और चरण में विस्तार किया जाएगा। बोर्ड इसका मूल्यांकन करेगा और फिर इसकी जानकारी सामने आएगी कि कहां-कहां और कितनी शाखाएं खोली जाएंगी।
अभी तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक के देश भर के 16 राज्यों और चार यूनियन टेरीटरीज में 509 ब्रांचेज और 12 क्षेत्रीय कार्यालय हैं। कृष्णन के मुताबिक बैंक का विस्तार इस तरीके से होगा कि जल्द से जल्द ब्रेक इवन प्वाइंट आ जाए यानी कि ऐसा प्वाइंट जहां पर खर्च और आय बराबर हो जाए। कृष्णन का कहना है कि आईपीओ के बाद बैंक अपनी पूंजीगत स्थिति को लेकर आरामदायक स्थिति में है और निकट भविष्य में पूंजी जुटाने की कोई योजना नहीं है।