Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में आज (28 अक्टूबर) अफरा-तफरी का माहौल दिख रहा है। मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-10 क्रिप्टो में सिर्फ डॉजकॉइन (DogeCoin) में शानदार तेजी दिख रही है। इसके भाव में सात फीसदी से अधिक तेजी है। मार्केट कैप के हिसाब से टॉप की दो बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (BitCoin) और एथेरियम (Ethereum) में गिरावट का रूझान है।
मार्केट कैप के हिसाब से सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (BitCoin) में करीब दो फीसदी की गिरावट है लेकिन इसके भाव 20 हजार डॉलर के पार बने हुए हैं। एक बिटकॉइन अभी 20,202.36 डॉलर (16.66 लाख रुपये) है। पिछले 24 घंटे में इसमें 2.01 फीसदी की गिरावट आई है। पूरे क्रिप्टो मार्केट की बात करें तो एक दिन में वैश्विक मार्केट कैप में 1.76% की गिरावट आई है और यह 98.17 हजार करोड़ डॉलर (80.98 लाख करोड़ रुपये) रह गया है।
एक हफ्ते में सबसे अधिक DogeCoin में तेजी
वीकली बात करें तो मार्केट कैप के हिसाब से टॉप 10 क्रिप्टो में तेजी का रूझान रहा। सबसे अधिक तेजी डॉजकॉइन (DogCoin) में रही। इसके भाव सात दिनों में 38 फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं। मार्केट कैप के हिसाब से टॉप की दो बड़ी क्रिप्टो में भी शानदार तेजी रही। बिटकॉइन के भाव एक हफ्ते में 6 फीसदी से अधिक मजबूत हुए तो दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी एथेरियम (Ethereum) के भाव 17 फीसदी से अधिक उछले हैं।
टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसीज में रूझान
सोर्स: कॉइनमार्केटकैप, भाव खबर लिखे जाने के समय
क्रिप्टो करेंसी के लेन-देन में गिरावट
पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो के लेन-देन में गिरावट आई है। कॉइनमार्केटकैप पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में 8854 करोड़ डॉलर (7.30 लाख करोड़ रुपये) क्रिप्टो का लेन-देन हुआ जो पिछले दिन की तुलना में 7.91% कम रहा। पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो मार्केट में बिटकॉइन की स्थिति 0.12 फीसदी कमजोर हुई है और अब क्रिप्टो बाजार में इसकी 39.52% फीसदी हिस्सेदारी है।