Get App

Multibagger stock : 1 साल में 244.17% रिटर्न देने वाले इस शेयर पर ब्रोकरेज भी हैं फिदा, मैनेजमेंट से जानिए आगे का प्लान

Stock picks: एनएसई पर आज ये शेयर 104 रुपए यानी 1.55 फीसदी की बढ़त के साथ 6793 के स्तर पर बंद हुआ है। आज का इसका दिन का लो 6,605.05 रुपए और दिन का हाई 6,819.70 रुपए है। स्टॉक ने 1 हफ्ते में 6.45 फीसदी और 1 महीने में 31.50 फीसदी रिटर्न दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 20, 2024 पर 6:59 PM
Multibagger stock : 1 साल में 244.17% रिटर्न देने वाले इस शेयर पर ब्रोकरेज भी हैं फिदा, मैनेजमेंट से जानिए आगे का प्लान
ट्रेंट के मैनेजमेंट ने इस बातचीत में आगे कहा कि कंपनी स्टार बाजार को लेकर भी काफी उत्साहित है। ग्राहकों के बदलते फैशन ट्रेंड के हिसाब से खुद को तेजी से बदल रहे हैं

Buzzing stock : मोतीलाल ओसवाल एनुअल ग्लोबल इन्वेस्टर कॉन्फ्रेंस (Annual Global Investor Conference) यानी MOAGIC में एक कंपनी जिसपर आज सबकी नजर थी वो थी ट्रेंट (TRENT)। MOAGIC समिट में TRENT के ED & CEO पी वेंकेटेसालू (P Venkatesalu) भी शामिल हुए। उन्हें सुनने के लिए CNBC-TV18 के निमेश शाह भी मौजूद थे। निमेश ने बताया की कंपनी को लेकर ट्रेंट के मैनेजमेंट का क्या विजन है

MOAGIC में ट्रेंट के मैनेजमेंट ने कहा कि 3 बड़े कारणों के चलते वेस्टसाइड (Westside) में सुधार दिखा है। हर प्राइस प्वाइंट को लेकर स्टोर में कुछ ना कुछ मौजूद है। Zudio एक B2C ब्रान्ड है। इसका सालाना टर्नओवर 5,000 करोड़ रुपए का है। Zudio में कम कीमत पर ब्रान्डेड प्रोडक्ट देने पर फोकस कर रही है। ट्रेंट का ऑर्गेनिक ग्रोथ और अनुशासन के साथ कुछ अलग करने पर फोकस है।

Westside और Zudio के पोर्टफोलियो में 1-2 और नए ब्रॉन्ड जोड़ने की योजना है। Zudio को ऑनलाइन लाने का कोई इरादा नहीं है। Zudio को फिजिकल स्टोर वाले मॉडल के तहत ही चलाएंगे। कंपनी तेजी से उभरते मौकों को लेकर बेहद उत्साहित है। अगले 10 सालों के लिए ग्रोथ के बड़े मौके मौजूद हैं।

ट्रेंट के मैनेजमेंट ने इस बातचीत में आगे कहा कि कंपनी स्टार बाजार को लेकर भी काफी उत्साहित है। ग्राहकों के बदलते फैशन ट्रेंड के हिसाब से खुद को तेजी से बदल रहे हैं। हम सिर्फ अपने ब्रान्ड्स पर फोकस कर रहे हैं, किसी दूसरे पर नहीं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें