भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) के शेयर 29 अक्टूबर को फोकस में बने हुए हैं। क्योंकि इस डिफेंस और एयरोस्पेस कंपनी के दूसरी तिमाही के नतीजे बाजार अनुमानों से बेहतर रहे है। मार्जिन में उम्मीद से बेहतर बढ़त के कारण नतीजों में मजबूती रही है। वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही के नतीजे अनुमान से बेहतर रहने के बाद ब्रोकरेज कंपनियों ने बीईएल के शेयर को लेकर बुलिश नजरिया जारी किया है। विश्लेषकों का कहना है कि कंपनी को आगे चलकर अपने ऑर्डर बुक में अच्छी ग्रोथ देखने को मिलेगी,जिससे इसकी प्रतिस्पर्धात्मक स्थिति और मजबूत होगी।
मार्गन स्टेनली ने BEL पर Overweight काल देते हुए 364 रुपए प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि वित्त वर्ष 2025 में 15 फीसदी रेवेन्यू ग्रोथ और 42 फीसदी ग्रॉस मार्जिन संभव। कंपनी को वित्त 2025 में 25000 करोड़ के ऑर्डर मिल सकते हैं। अगले 5 साल में कंपनी की कमाई में सालाना आधार पर 15 फीसदी की बढ़त हो सकती है। सालाना रेवेन्यू ग्रोथ 17.5 फीसदी तक बढ़ने की उम्मीद है। आगे ऑर्डर इनफ्लो की अच्छी संभावना है।
बीईएल ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में 1,091.27 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन मुनाफा हासिल किया है जो पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 34 फीसदी अधिक है। मजबूत ऑर्डर बुक के कारण कंपनी की कामकाजी आय में सालाना आधार पर 14.8 फीसदी की बढ़त हुई है और यह 4,583.41 करोड़ रुपये पर रही है। कंपनी ने 30.4 फीसदी के मार्जिन के साथ 1,399 करोड़ रुपये का EBITDA दर्ज किया है।
वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में बीईएल का ऑर्डर बुक 7,400 करोड़ रुपये का रहा। मोतीलाल ओसवाल को उम्मीद है कि आने वाली तिमाहियों में डिफेंस ऑर्डर में तेजी आने लगेगी। उम्मीद है कि बीईएल को इससे काफी फायदा होगा। आगे कंपनी को नौसेना, ईडब्ल्यू सिस्टम, आर्टिलरी सिस्टम, प्लेटफॉर्म और कवच सिस्टम से जुड़े कई बड़े ऑर्डर मिलने की उम्मीद है। कंपनी के एक्सपोर्ट में भी तेजी आने की संभावना है। ब्रोकरेज ने अपने पुराने अनुमानों को बनाए रखा है और वित्त वर्ष 24-27 के दौरान बिक्री, EBITDA और PAT CAGR क्रमशः 19 फीसदी, 19 फीसदी और 22 फीसदी रहने की उम्मीद जताई है।
बीईएल का स्टॉक वर्तमान में FY26E/FY27E EPS पर 33.1x/27.4x पर कारोबार कर रहा है। मोतीलाल ओसवाल ने 360 रुपये के लक्ष्य मूल्य के साथ स्टॉक पर 'buy' रेटिंग बनाए रखी है।
पिछले 12 महीनों में इस शेयर में 104 फीसदी की तेजी आई है। इस स्टॉक ने 1 साल में निवेशकों की पूंजी को दोगुना से भी ज्यादा कर दिया है। वहीं, इस दौरान निफ्टी में सिर्फ 28 फीसदी की तेजी आई है। फिलहाल आज ये शेयर एनएसआ पर 10.30 बजे के आसपास 3.55 रुपए यानी 1.31 फीसदी की तेजी के साथ 274 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। स्टॉक का अब तक दिन का हाई 276 रुपए है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।