Multibagger Stock: 4 साल में ₹2.5 लाख के बने ₹1 करोड़, केवल 2 साल में 1845% चढ़ा शेयर

Colab Platforms Share Return: कंपनी का मार्केट कैप 1300 करोड़ रुपये है। मार्च 2025 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 33.88 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में कोलैब प्लेटफॉर्म्स का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 23.24 करोड़ रुपये रहा

अपडेटेड Apr 24, 2025 पर 11:25 PM
Story continues below Advertisement
Colab Platforms का शेयर BSE पर 24 अप्रैल को 2 प्रतिशत बढ़कर अपर सर्किट में 127.60 रुपये पर बंद हुआ।

Multibagger Share: स्पोर्ट्स टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस की पेशकश करने वाली एक कंपनी का शेयर पिछले 4 साल में लगभग 4200 प्रतिशत की तेजी देख चुका है। 4 साल पहले इसकी कीमत 5 रुपये भी नहीं थी लेकिन अब यह 127 रुपये के लेवल तक पहुंच चुका है। BSE के मुताबिक, शेयर 2 साल में 1845 प्रतिशत और केवल 6 महीनों में 926 प्रतिशत मजबूत हुआ है। शेयर का नाम है कोलैब प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड

यह एक डायवर्सिफाइड, इनोवेशन बेस्ड कंपनी है। यह कंपनी लीग, प्रोफेशनल टीम्स और एथलीट्स को मैनेज करने से लेकर स्पोर्ट्स-ड्रिवन प्लेटफॉर्म, नेक्स्ट जनरेशन फैन इंगेजमेंट टूल्स और इंटीग्रेटेड स्पोर्ट्स कॉमर्स इकोसिस्टम्स की लॉन्चिंग तक देखती है। कंपनी का प्लेटफॉर्म स्पोर्ट्स टेक्नोलॉजी, एथलीट मैनेजमेंट, स्पोर्ट्स IPs, कंटेंट क्रिएशन और ईवेंट मार्केटिंग को एक इकोसिस्टम में इंटीग्रेट करता है।

4 साल में 1 लाख के बने 43 लाख


Colab Platforms का शेयर BSE पर 24 अप्रैल को 2 प्रतिशत बढ़कर अपर सर्किट में 127.60 रुपये पर बंद हुआ। 4 साल पहले 22 अप्रैल 2021 को शेयर की कीमत 2.97 रुपये थी। इस तरह 4 साल का रिटर्न बना 4196 प्रतिशत। इस रिटर्न ने 4 साल पहले शेयर में लगाए गए 50000 रुपये को आज की तारीख में 21 लाख रुपये बना दिया होगा। लेकिन तभी, जब बीच में शेयर न बेचे गए हों। इसी तरह 1 लाख रुपये का अमाउंट लगभग 43 लाख रुपये और 2.50 लाख रुपये का अमाउंट 1 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया होगा।

पिछले 3 महीनों में शेयर की कीमत 220 प्रतिशत और केवल 1 महीने में 45 प्रतिशत चढ़ी है। कंपनी का मार्केट कैप 1300 करोड़ रुपये है। मार्च 2025 के आखिर तक कोलैब प्लेटफॉर्म्स में प्रमोटर्स के पास 33.88 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

Tech Mahindra Q4 Results: मार्च तिमाही में मुनाफा 76% बढ़ा, देगी ₹30 का फाइनल डिविडेंड

दिसंबर तिमाही में मुनाफा 93 लाख रुपये

अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में कोलैब प्लेटफॉर्म्स का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 23.24 करोड़ रुपये रहा। शुद्ध मुनाफा 93 लाख रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 9 लाख रुपये रही। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 1.59 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 1.79 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 88 लाख रुपये रही।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफॉरमेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।