Multibagger stock: ₹8.86 से भाव हुआ ₹886, 1 लाख रुपये का निवेश 20 साल में हुआ 1 करोड़

इस स्टॉक में यदि 5 साल पहले 1 लाख का निवेश किया था तो 1 लाख का आज 2.15 लाख हो गया होता

अपडेटेड Nov 30, 2021 पर 10:23 AM
Story continues below Advertisement

युनाइटेड स्पिरिट्स (United Spirits) का शेयर उन क्वालिटी शेयरों में से एक हैं जिन्होंने लंबी अवधि में अपने शेयरधारकों को भर-भर के रिटर्न दिया है। पिछले एक महीने से यह मल्टीबैगर ब्रेवरी स्टॉक बिकवाली के दबाव में है, लेकिन उन निवेशकों के लिए जिन्होंने इस स्टॉक में 'खरीदें, बनें रहें और भूल जाएं (buy, hold and forget)' की रणनीति बनाये रखी उनके पैसे को इस स्टॉक ने कई गुना बढ़ाया है। पिछले 20 वर्षों में यह शेयर ₹8.86 प्रति शेयर के स्तर से बढ़कर ₹886.75 के स्तर पर पहुंच गया है जो कि 20 सालों में लगभग 100 गुना तक बढ़ गया है।

युनाइटेड स्पिरिट्स के शेयर की प्राइस हिस्ट्री पर नजर डालें तो यह मल्टीबैगर स्टॉक पिछले कुछ समय से मुनाफावसूली के दबाव में रहा है जिससे पिछले एक महीने में इसमें 9 प्रतिशत की गिरावट आई है। हालांकि, पिछले 6 महीनों में युनाइटेड स्पिरिट्स के शेयर का भाव लगभग ₹612 से बढ़कर ₹886 तक पहुंच गया है। इस अवधि में इसमें 45 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

पिछले एक साल में ये शराब का स्टॉक लगभग ₹567 से बढ़कर ₹886 तक पहुंच गया है जिससे इस अवधि में इसमें 56 प्रतिशत के करीब इजाफा दिखाई दिया। पिछले पांच वर्षों में इस शेयर ने 115 प्रतिशत की वृद्धि के साथ शेयरधारकों के पैसे को दोगुना कर दिया है। पिछले पांच वर्षों में युनाइटेड स्पिरिट्स के शेयर का भाव ₹380 से बढ़कर ₹886 प्रति शेयर हो गया है।


SBI, BPCL और DEVYANI INTL पर जानिये दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज का निवेश नजरिया

वहीं पिछले 20 वर्षों में युनाइटेड स्पिरिट्स के शेयर का भाव ₹8.86 (एनएसई पर 2 नवंबर 2001 को बंद भाव) से बढ़कर ₹886.75 (एनएसई पर 29 नवंबर 2021 को बंद भाव) हो गया है इस लिहाज से देखा जाये तो इस अवधि में इस शेयर का भाव लगभग 100 गुना बढ़ गया है।

कितनी अवधि में कितने निवेश से कितना फायदा होता उसका आकलन किया जाये तो युनाइटेड स्पिरिट्स में यदि एक निवेशक ने एक महीने पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता तो आज की तिथि में उसका 1 लाख आज 91000 हो जाता। अगर किसी निवेशक ने 6 महीने पहले इस शेयर में 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका 1 लाख आज 1.45 लाख हो जाता। इसी तरह अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले इस शेयर में 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका 1 लाख आज 1.56 लाख हो जाता।

इसी प्रकार यदि किसी निवेशक ने 5 साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया था तो उसका 1 लाख आज 2.15 लाख हो गया होता। जबकि अगर किसी निवेशक ने 20 साल पहले इस शेयर में 8.86 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से भुगतान करके 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो उसका 1 लाख रुपया आज लगभग 1 करोड़ रुपये हो जाता।

मिंट में छपी खबर मुताबिक Choice Broking के कार्यकारी निदेशक सुमीत बगड़िया (Sumeet Bagadiya) ने निवेशकों को मैकडॉवेल के शेयर खरीदने की सलाह देते हुए कहा "यूनाइटेड स्पिरिट्स या मैकडॉवेल के शेयर के भाव और बढ़ सकते हैं। इस स्टॉक को ₹850 के स्तर पर स्टॉपलॉस के साथ ₹940 से ₹980 के लक्ष्य के लिए वर्तमान भाव पर खरीद सकते हैं।"

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Nov 30, 2021 10:21 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।