Get App

Multibagger Stock: एक के बदले मिलेंगे 3 बोनस शेयर, एक साल में 269% रिटर्न दे चुका है स्टॉक

GRP लिमिटेड के शेयरों में पिछले एक महीने में 49 फीसदी की दमदार तेजी आई है। पिछले 6 महीने में यह स्टॉक 169 फीसदी भाग चुका है। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 269 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिला है। इतना ही नहीं, पिछले 4 साल में स्टॉक ने 1962 फीसदी का बंपर मुनाफा कराया है

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Jun 30, 2024 पर 10:29 PM
Multibagger Stock: एक के बदले मिलेंगे 3 बोनस शेयर, एक साल में 269% रिटर्न दे चुका है स्टॉक
GRP लिमिटेड ने अपने शेयरधारकों के लिए बोनस शेयर का ऐलान किया है।

Multibagger Stock: स्मॉल कैप कंपनी GRP लिमिटेड ने अपने शेयरधारकों के लिए बोनस शेयर का ऐलान किया है। यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है, जिसने कम समय में ही अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 6.93 फीसदी की दमदार तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 12899.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 1,719.98 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 13,317.50 रुपये और 52-वीक लो 3,400 रुपये है।

3:1 के अनुपात में बोनस शेयर देगी GRP

GRP लिमिटेड के बोर्ड की बैठक 29 जून 2024 को हुई, जिसमें कंपनी ने बोनस शेयर देने की घोषणा की। कंपनी ने 3:1 के अनुपात में बोनस शेयर देने का फैसला किया है, जिसका मतलब है कि शेयरधारक रिकॉर्ड डेट पर रखे गए प्रत्येक 1 शेयर के लिए 3 बोनस शेयर प्राप्त करने के लिए पात्र होंगे।। हालांकि, इस प्रस्ताव को शेयरधारकों की मंजूरी की जरूरत होगी।

जीआरपी लिमिटेड के बोर्ड ने बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट तय नहीं की है। 1974 में स्थापित GRP लिमिटेड इस्तेमाल किए गए टायरों से रिक्लेम किए गए रबर, नायलॉन कचरे से अपस्केल्ड पॉलियामाइड और एंड-ऑफ-लाइफ टायरों से डाई-कट इंजीनियर्ड प्रोडक्ट्स बनाती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें