Multibagger Stocks: हेमंग रिसोर्सेज (Hemang Resources) महज 100 करोड़ की मार्केट वैल्यू वाली एक स्मॉल कैप कंपनी है। यह शेयर बाजार की उन कुछ चुनिदां कंपनियों में शामिल है, जिसने पिछले 20 सालों में अपने निवेशकों को लखपति से करोड़पति बनाया है। हालांकि इन 20 सालों में Hemang Resources के शेयरों में काफी उठापठक देखने को मिली है। इसके चलते इसने जहां लंबी अवधि में अपने कई निवेशकों को लाखों-करोड़ों का मुनाफा कराया, वहीं मध्यम अवधि में इसने अपने कई निवेशकों को कंगाल भी किया है।
Hemang Resources के शुक्रवार 28 अक्टूबर को बीएसई पर 73.55 रुपये के भाव पर बंद हुए। हालांकि आज से दो दशक पहले, 12 जुलाई 2002 को जब बीएसई पर इसके शेयरों में पहली बार कारोबार शुरू हुआ, तब इसकी प्रभावी कीमत महज 0.31 रुपये थी। इस तरह हेमंग रिसोर्सेज के शेयर ने पिछले 20 सालों में अपने निवेशकों को 23,625.86% का बंपर रिटर्न दिया है।
1 लाख रुपये को बनाया 2.37 करोड़
उतार-चढ़ाव भरा रहा है Hemang Resources का सफर
हेमंग रिसोर्सेज ने पिछले 20 सालों में अपने निवेशकों को मोटा मुनाफा जरूर कराया है, लेकिन इसका सफर बीच में काफी उतार-चढ़ाव भर रहा है। हेमंग रिसोर्सेज के शेयरों का प्रभावी भाव जुलाई 2002 में 0.31 रुपये से शुरू हुआ था, जो फरवरी 2008 में करीब 20,000 फीसदी बढ़कर 60 रुपये पर पहुंच गई थी। यानी इसने साल 2002 से 2008 के बीच 1 लाख रुपये को 2 करोड़ रुपये बना दिया था।
फरवरी 2008 के बाद आई गिरावट
हालांकि फरवरी 2008 के बाद इसके शेयरों में जो गिरावट का दौर शुरू हुआ, वह नवंबर 2021 तक जारी रहा। इस दौरान इसके शेयरों की कीमत 60 रुपये से घटकर 2.95 रुपये रह गई थी। इसका मतलब है कि अगर फरवरी 2008 में इस शेयर में किसी ने 1 लाख रुपये लगाया होता, तो नवंबर 2021 तक आते-आते उस 1 लाख रुपये की वैल्यू महज 5 हजार रुपये रह जाती। इसीलिए एक्सपर्ट्स अक्सर छोटी कंपनियों में बहुत सोच-समझकर निवेश करने की सलाह देते हैं क्योंकि इनमें पैसा डूबने का जोखिम बहुत अधिक रहता है।
पिछले 1 साल में 2400% बढ़े शेयर
हालांकि नवंबर 2021 के बाद से एक बार फिर हेमंग रिसोर्सेज के शेयरों ने उड़ान भरी है और तब से अब तक इसमें करीब 2400 फीसदी का इजाफा हो चुका है। इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक ने 26 नवंबर 2021 को हेमंग रिसोर्सेज के शेयरों में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो आज उसके 1 लाख रुपये की वैल्यू बढ़कर 25 लाख रुपये हो गई होती।
Hemang Resources को पहले भाटिया इंडस्ट्रीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर के नाम से जाना जाता था। कंपनी फिलहाल दो डिवीजनों में काम कर रही है। पहला- कोल ट्रेडिंग डिवीजन। इसमें आयातित और स्वदेशी कोयले का व्यापार और भारत में विभिन्न उद्योगों को बेचना शामिल है। दूसरा- इंफ्रास्ट्रक्चर डिवीजन। कंपनी ने रियल एस्टेट सेक्टर में काम करने के लिए कई प्रमुख जगहों पर जमीन की खरीद की है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफार्मेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।