Multibagger Stock: FMCG शेयर ने 4 साल में ₹10000 के बनाए ₹1 करोड़, अब स्टॉक होने जा रहा स्प्लिट

Integrated Industries Share Return: कंपनी के प्रोडक्ट्स जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड, दिल्ली एनसीआर और उत्तर प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में डिस्ट्रीब्यूट होते हैं। कंपनी के 150 से ज्यादा बिजनेस पार्टनर हैं। इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रीज के प्रोडक्ट्स घरेलू बाजार के साथ-साथ यूएई, सोमालिया, तंजानिया, कुवैत, अफगानिस्तान, कांगो, केन्या, रवांडा और सेशेल्स में भी बिकते हैं

अपडेटेड Sep 20, 2024 पर 9:21 PM
Story continues below Advertisement
पिछले एक साल में इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रीज के शेयर की कीमत 164 प्रतिशत मजबूत हुई है।

Multibagger Share: एक FMCG स्टॉक ऐसा है, जिसने अपने शेयरहोल्डर्स को ​छप्परफाड़ रिटर्न देकर करोड़पति बना दिया है। शेयर की कीमत पिछले 4 साल में 1 लाख प्रतिशत से ज्यादा चढ़ चुकी है। अब स्टॉक स्प्लिट होने जा रहा है, जिसके लिए रिकॉर्ड डेट 1 अक्टूबर है। इतना ब्लॉकबस्टर रिटर्न देने वाली कंपनी है इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रीज। 1995 में शुरू हुई यह स्मॉलकैप कंपनी वर्तमान में ऑर्गेनिक एंड इनऑर्गेनिक फूड प्रोडक्ट्स, बेकरी प्रोडक्ट्स और अन्य प्रोसेस्ड फूड आइटम्स के कारोबार में है।

कंपनी 10 रुपये फेस वैल्यू वाले एक फुली पेड अप ​इक्विटी शेयर को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 10 फुली पेड अप इक्विटी शेयरों में तोड़ेगी। स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट 1 अक्टूबर 2024 तय की गई है। कंपनी का मार्केट कैप 764 करोड़ रुपये के करीब है। जून 2024 के आखिर तक इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रीज में प्रमोटर्स के पास 51.56 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। पिछले एक साल में इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रीज के शेयर की कीमत 164 प्रतिशत मजबूत हुई है।

4 साल में ₹10000 के बनाए ₹1 करोड़


इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रीज के शेयर की कीमत बीएसई पर शुक्रवार, 20 सितंबर को 398.70 रुपये पर बंद हुई है। बीएसई के डेटा की मानें तो 21 सितंबर 2020 को शेयर की कीमत 0.34 रुपये थी। यानि कि पिछले 4 वर्षों में कीमत 117164 प्रतिशत बढ़ चुकी है। अगर किसी ने 4 साल पहले शेयर में 10000 रुपये लगाए होंगे और अभी तक सेलिंग नहीं की होगी तो अमाउंट बढ़कर 1 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया होगा। वहीं 5000 रुपये की रकम 58,63,200 रुपये बन चुकी होगी।

HUDCO के शेयर में 5 दिन बाद लौटी तेजी, जबरदस्त खरीद से कीमत 9% चढ़ी

अप्रैल-जून 2024 तिमाही में इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रीज की नेट सेल्स सालाना आधार पर 462 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 22.48 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले यह 4 करोड़ रुपये थी। जून 2024 तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 225 प्रतिशत बढ़कर 0.26 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो जून 2023 तिमाही में 0.08 करोड़ रुपये था। EBITDA 47.62 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 0.31 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 0.21 करोड़ रुपये था। इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रीज के प्रोडक्ट्स घरेलू बाजार के साथ-साथ विदेश में भी बिकते हैं।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफॉरमेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

SpiceJet का शेयर 3% टूटा, 3 एयरक्राफ्ट इंजनों पर सुप्रीम कोर्ट से मिले झटके से बिकवाली

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।