Multibagger Stock: 9 साल में एक लाख के बन गए 4000000 रुपये, ब्रोकरेज अब भी हैं बुलिश

Multibagger Stock: नवंबर 2015 में जिंदल स्टेनलेस के एक शेयर की कीमत महज 17.62 रुपये थी, जो कि आज के समय में बढ़कर 716.90 रुपये हो गई है। 9 साल की इस अवधि में निवेशकों को करीब 3955 फीसदी का बंपर मुनाफा हुआ है। इस तरह, इस अवधि में निवेशकों का पैसा 40 गुना बढ़ गया

अपडेटेड Nov 06, 2024 पर 11:00 PM
Story continues below Advertisement
जिंदल स्टेनलेस (Jindal Stainless) ने अपने निवेशकों को पिछले कुछ समय में मजबूत रिटर्न दिया है।

Multibagger Stock: भारत की स्टेनलेस स्टील बनाने वाली लीडिंग कंपनी जिंदल स्टेनलेस (Jindal Stainless) ने अपने निवेशकों को पिछले कुछ समय में मजबूत रिटर्न दिया है। ऐसे में, अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो इस शेयर पर नजर रख सकते हैं। आज 6 नवंबर को कंपनी के शेयरों में 3.92 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 716.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 59,032 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉका क 52-वीक हाई 848 रुपये और 52-वीक लो 444.95 रुपये है।

Jindal Stainless के नतीजे बाजार की उम्मीद से बेहतर

जिंदल स्टेनलेस ने आज 6 नवंबर को जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 38 फीसदी घटा है, हालांकि कंपनी के नतीजे बाजार की उम्मीद से बेहतर रहे। एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार स्टील कंपनी ने दूसरी तिमाही में 860.5 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया। ब्लूमबर्ग एनालिस्ट्स ने सर्वे में 813 करोड़ रुपये के मुनाफे की उम्मीद जताई थी।


इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 8.5 फीसदी घटकर 11,213 करोड़ रुपये रह गया, जबकि पहले यह 12,250 करोड़ रुपये था। ब्लूमबर्ग ने 11937 करोड़ रुपये के रेवेन्यू का अनुमान लगाया था। कंपनी का Ebitda 3.7 फीसदी घटकर 2200 करोड़ रुपये रह गया।

Jindal Stainless पर ब्रोकरेज की राय

डोमेस्टिक ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी का मानना है कि कंपनी के शेयरों में आगे भी तेजी की संभावना है। अपने लेटेस्ट नोट में ब्रोकरेज ने जिंदल स्टेनलेस को ‘Buy’ रेटिंग दी है और ₹870 प्रति शेयर का टारगेट प्राइस के साथ कवरेज शुरू किया है। ब्रोकरेज का मानना ​​है कि आने वाले वर्षों में स्टेनलेस स्टील की बढ़ती मांग से कंपनी को फायदा होगा। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि स्टेनलेस स्टील की खपत लगातार बढ़ेगी, जो 2047 तक 20 मिलियन टन तक पहुंच जाएगी।

इसके अलावा, ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर ने 18 अक्टूबर 2024 की अपनी रिसर्च रिपोर्ट में जिंदल स्टेनलेस को एक्यूमलेट रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक के लिए 814 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है।

कैसा रहा है Jindal Stainless के शेयरों का प्रदर्शन

नवंबर 2015 में जिंदल स्टेनलेस के एक शेयर की कीमत महज 17.62 रुपये थी, जो कि आज के समय में बढ़कर 716.90 रुपये हो गई है। 9 साल की इस अवधि में निवेशकों को करीब 3955 फीसदी का बंपर मुनाफा हुआ है। इस तरह, इस अवधि में निवेशकों का पैसा 40 गुना बढ़ गया। अगर आपने 9 साल पहले इस स्टॉक में एक लाख रुपये लगाए होते तो आज आपकी रकम बढ़कर 40 लाख रुपये हो जाती।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफार्मेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।