Credit Cards

Multibagger Stock: 4 साल में ₹1 लाख के बने ₹76 लाख, 1 साल में 1000% से ज्यादा चढ़ा स्विच कंपनी का शेयर

Kaycee Industries Share Return: केसी इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 1,300 करोड़ रुपये से ज्यादा है। कंपनी में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 71.96 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर ने बीएसई पर 11 अक्टूबर 2024 को 52 सप्ताह का उच्च स्तर 4,897.15 रुपये छुआ। शेयर की कीमत बीएसई पर 21 अक्टूबर 2024 को 2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4338.30 रुपये है

अपडेटेड Oct 21, 2024 पर 3:53 PM
Story continues below Advertisement
Kaycee Industries को रोटरी स्विच की पहली इंडियन मैन्युफैक्चरर माना जाता है।

Multibagger Stock: इलेक्ट्रिकल स्विच बनाने वाली एक कंपनी का शेयर अपने निवेशकों का जमकर मुनाफा करा रहा है। केवल एक साल के अंदर शेयर की कीमत 1072 प्रतिशत और 3 महीनों में 160 प्रतिशत मजबूत हुई है। वहीं 4 वर्षों में इसने 57 रुपये से लेकर 4338.30 रुपये तक का सफर तय किया है। यह शेयर है केसी इं​डस्ट्रीज (Kaycee Industries) का। यह 75 साल से भी ज्यादा पुरानी कंपनी है और वर्तमान में Salzer Electronics की सब्सिडियरी है।

केसी इंडस्ट्रीज को रोटरी स्विच की पहली इंडियन मैन्युफैक्चरर माना जाता है और इसने वर्ष 1942 में मैन्युफैक्चरिंग शुरू की थी। वक्त गुजरने के साथ कंपनी ने बाजार की जरूरतों के अनुसार नए प्रोडक्ट्स को भी विकसित किया।

4 साल में 7500% से ज्यादा रिटर्न


Kaycee Industries के शेयर की कीमत बीएसई पर 21 अक्टूबर 2024 को 2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4338.30 रुपये है। शेयर में लोअर सर्किट लगा है। 4 साल पहले 20 अक्टूबर 2020 को शेयर की कीमत 57 रुपये थी। इस तरह पिछले 4 साल में रिटर्न रहा 7511 प्रतिशत। अगर किसी ने 4 साल पहले शेयर में 10000 रुपये लगाए होंगे और शेयरों को अभी तक बेचा नहीं होगा तो उसका निवेश 7 लाख रुपये से ज्यादा हो गया होगा। इसी तरह 50000 रुपये का निवेश 38 लाख रुपये, 1 लाख रुपये का निवेश 76 लाख रुपये और 1.5 लाख रुपये का निवेश 1 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया होगा।

Multibagger Stock: ₹15 से ₹394 पर पहुंचा शेयर, 4 साल में मिला 2550% रिटर्न

स्टार्टअप Ultrafast Chargers में खरीदी है 30% हिस्सेदारी

कंपनी ने 17 अक्टूबर को शेयर बाजारों को बताया कि इसने Ultrafast Chargers Private Limited में फुली डायल्यूटेड बेसिस पर 30 प्रतिशत हिस्सेदारी की खरीद पूरी कर ली है। यह खरीद 8 करोड़ रुपये में की गई। Ultrafast Chargers बेंगलुरु का एक स्टार्टअप है, जो इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए हाई एंड DC फास्ट चार्जिंग स्टेशन तैयार करता है।

Multibagger Stock: 5 साल में ₹1 लाख के बने ₹1 करोड़, 1 साल के अंदर मिला 3700% से ज्यादा रिटर्न

बीएसई के डेटा के मुताबिक, केसी इंडस्ट्रीज का अप्रैल-जून 2024 तिमाही में रेवेन्यू 12.61 करोड़ रुपये रहा। इस बीच शुद्ध मुनाफा 1.50 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। अर्निंग प्रति शेयर 237 करोड रुपये रही। कंपनी का वित्त वर्ष 2023-24 में रेवेन्यू 48.81 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 4.50 करोड़ रुपये रहा था।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफॉरमेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।