Credit Cards

Multibagger Stock: 5 साल में ₹1 लाख के बने ₹1 करोड़, 1 साल के अंदर मिला 3700% से ज्यादा रिटर्न

वायसराय होटल्स की राइट्स इश्यू कमेटी ने हाल ही में राइट्स इश्यू के माध्यम से फंड जुटाने को मंजूरी दी है। राइट्स इश्यू 49.52 करोड़ रुपये से ज्यादा का नहीं होगा। वायसराय होटल्स का मार्केट कैप 860 करोड़ रुपये के करीब है। कंपनी का वित्त वर्ष 2023-24 में रेवेन्यू 118.44 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 7 करोड़ रुपये था

अपडेटेड Oct 20, 2024 पर 4:15 PM
Story continues below Advertisement
वायसराय होटल्स में ​सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 90 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

Multibagger Share: हॉस्पिटैलिटी सेक्टर का एक स्टॉक ऐसा है, जिसने केवल 6 महीनों में निवेशकों का पैसा 144 प्रतिशत बढ़ा दिया है। इतना ही नहीं एक साल के अंदर 3785 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इतने कम वक्त में निवेशकों को मालामाल करने वाला यह स्टॉक है वायसराय होटल्स (Viceroy Hotels)। इस शेयर ने 5 साल में 1.13 रुपये से चढ़कर 136 रुपये तक का सफर तय किया है, यानि 11935.40 प्रतिशत रिटर्न।

वायसराय होटल्स का शेयर शुक्रवार, 18 अक्टूबर को बीएसई पर 136 रुपये पर बंद हुआ। 5 साल पहले 18 अक्टूबर 2029 को शेयर की कीमत 1.13 रुपये थी। इस बेसिस पर कैलकुलेट करें तो अगर किसी ने 5 साल पहले के भाव पर शेयर में 10000 रुपये लगाए होंगे और अभी तक शेयर बिक्री नहीं की होगी तो निवेश 15 लाख रुपये बन चुका होगा। इसी तरह 20000 रुपये का निवेश 24 लाख रुपये, 50000 रुपये का निवेश 60 लाख रुपये और 1 लाख रुपये का निवेश 1 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया होगा।

2 साल में Viceroy Hotels शेयर से लगभग 5900% रिटर्न


वायसराय होटल्स का मार्केट कैप 860 करोड़ रुपये के करीब है। 2 साल के अंदर निवेशकों को 5891 प्रतिशत का रिटर्न मिला है। शेयर ने बीएसई पर 14 अक्टूबर 2024 को 52 सप्ताह का उच्च स्तर 143.95 रुपये छुआ था। वायसराय होटल्स में ​सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 90 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

Multibagger Stock: ₹15 से ₹394 पर पहुंचा शेयर, 4 साल में मिला 2550% रिटर्न

राइट्स इश्यू से जुटाएगी 49 करोड़

वायसराय होटल्स की राइट्स इश्यू कमेटी ने हाल ही में राइट्स इश्यू के माध्यम से फंड जुटाने को मंजूरी दी है। इश्यू के तहत प्रमोटर और प्रमोटर ग्रुप से अलग पात्र शेयरहोल्डर्स को 10 रुपये फेस वैल्यू वाले फुली पेड अप इक्विअी शेयर अलॉट किए जाएंगे। राइट्स इश्यू 49.52 करोड़ रुपये से ज्यादा का नहीं होगा। प्रस्ताव पर अभी स्टॉक एक्सचेंजेस BSE और NSE की ओर से इन-प्रिंसिपल अप्रूवल आना बाकी है।

जून तिमाही में मुनाफा ₹1.72 करोड़

बीएसई पर मौजूद डेटा के मुताबिक, वायसराय होटल्स को अप्रैल-जून 2024 तिमाही में 27.10 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ। इस बीच शुद्ध मुनाफा 1.72 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। ​कंपनी का वित्त वर्ष 2023-24 में रेवेन्यू 118.44 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 7 करोड़ रुपये था।

Multibagger Stock: 3 साल में ₹10000 के बनाए ₹1 करोड़, 136060% का छप्परफाड़ रिटर्न; अब स्टॉक होने जा रहा स्प्लिट

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफॉरमेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।