Multibagger Stock: कमजोर मार्केट में 15 साल के रिकॉर्ड हाई पर यह रेलवे स्टॉक, दो साल में ही 18 गुना बढ़ा दिया पैसा

Multibagger Stock: ट्रेनों की भिड़ंत रोकने वाली डिवाइस जैसे सेफ्टी सिस्टम्स तैयार कर बेचने वाली दिग्गज कंपनी कर्नेक्स माइक्रोसिस्टम्स (इंडिया) में निवेशक जमकर खरीदारी कर रहे हैं

अपडेटेड Oct 11, 2022 पर 2:12 PM
Story continues below Advertisement
कर्नेक्स माइक्रोसिस्टम के शेयरों ने महज दो साल में निवेशकों की पूंजी 18 गुना से अधिक बढ़ा दी है।

Multibagger Stock: ट्रेनों की भिड़ंत रोकने वाली डिवाइस जैसे सेफ्टी सिस्टम्स तैयार कर बेचने वाली दिग्गज कंपनी कर्नेक्स माइक्रोसिस्टम्स (इंडिया) में निवेशक जमकर खरीदारी कर रहे हैं। आज 11 अक्टूबर को इसमें 5 फीसदी के साथ अपर सर्किट लग गया और 344 रुपये के भाव पर पहुंच गया।

यह कंपनी के शेयरों का अक्टूबर 2007 के बाद से यानी 15 साल का हाई लेवल है। इससे पहले यह 20 दिसंबर 2005 को 363 रुपये के रिकॉर्ड हाई भाव (Kernex Microsystems India Share Price) पर पहुंचा था। पिछले दो साल में यह शेयर निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है।

विराट कोहली की इनरवियर कंपनी बड़े दांव की तैयारी में, इस काम के लिए जुटा रही 412 करोड़


दो साल में 18 गुने से अधिक बढ़ा दी पूंजी

कर्नेक्स माइक्रोसिस्टम के शेयरों ने महज दो साल में निवेशकों की पूंजी 18 गुना से अधिक बढ़ा दी है। 12 अक्टूबर 2020 को यह 18.50 रुपये के भाव पर था जो अब 18.59 गुना बढ़कर 344 रुपये के भाव पर पहुंच चुका है। एक साल पहले 11 अक्टूबर 2021 को यह 78.60 रुपये के एक साल के रिकॉर्ड निचले स्तर पर था। इस साल 2022 में इसने निवेशकों की पूंजी 164 फीसदी और एक साल में 331 फीसदी बढ़ाई है।

Electronics Mart IPO: अगले हफ्ते लिस्टिंग को लेकर ग्रे मार्केट से मिल रहे ये संकेत, शेयरों का कल फाइनल होगा अलॉटमेंट

Kernex Microsystems India में क्यों है तेजी का रूझान

कर्नेक्स माइक्रोसिस्टम ने पिछले महीने शेयर बाजारों को जानकारी दी थी कि नॉर्थ सेंट्रल रेलवे ने कर्नेक्स-केईसी कंसोर्टियम को 254.86 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट के तहत लेटर ऑफ एस्सेप्टेंस जारी कर दिया है। इस प्रोजेक्ट के तहत ट्रेनों की भिड़ंत को रोकने के लिए कवच (KAVACH) का प्रावधान है। इसके अलावा कंपनी ने साउथ सेंट्रल रेलवे के साथ 2019 में किए गए ऐसे ही सौदे को जल्द पूरा करने वाली है।

Musk-Twitter Deal: मस्क ने Twitter पर लगाया सबूत नष्ट करने का आरोप, अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा तक पहुंच गई आंच

भारतीय रेलवे सभी ट्रेनों के लिए कवच को लागू करने की तैयारी में है और पहले इसे चारों महानगरों को जोड़ने वाले मार्गों पर किया जा रहा है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2022 की सालाना रिपोर्ट में कहा था कि रेलवे बोर्ड ने सभी जोन को कवच के लिए टेंडर जारी करने को कहा है और अब तक 3 हजार किमी के लिए 1500 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट के लिए 10 टेंडर जारी हो चुके हैं। इन पर जल्द ही आखिरी फैसला आ जाएगा। इसके अलावा आने वाले महीनों में और टेंडर खुलने की उम्मीद है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफार्मेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Oct 11, 2022 2:12 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।