दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) के इनरवियर और स्लीपवियर ब्रांड One8 की कंपनी 50 लाख डॉलर जुटाने की तैयारी कर रही है। लक्स इंडस्ट्रीज (Lux Industries) की सब्सिडियरी Artemus Fashion वन8 के ब्रांड नाम से इनरवियर और स्लीपवियर प्रोडक्ट्स की बिक्री करती है। इस कंपनी ने आने वाले हफ्तों में 50 लाख डॉलर (412 करोड़ रुपये) जुटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
इन पैसों का इस्तेमाल कंपनी मार्केटिंग और अपने प्रोडक्ट्स की रिटेलिंग में करेगी। कंपनी को उम्मीद है कि अगले 18 महीने में इसके वन8 प्रोडक्ट्स की बिक्री के लिए 40 फ्रेंचाइजी स्टोर्स हो जाएंगे जिसमें 8 फ्रेंचाइजी स्टोर्स से पहले ही समझौता हो चुका है।
30 करोड़ के लोन से शुरू हुई कंपनी
कंपनी के एमडी निश्चल पुरी का कहना है कि इसे लक्स इंडस्ट्रीज के साथ मिलकर 30 करोड़ रुपये के लोन से शुरू किया गया। यह लक्स ब्रांड की मैन्यूफैक्चरिंग करती है, डिजाइन, मार्केटिंग और रिटेलिंग करती है। कंपनी के प्रीमियम इनरवियर का मार्केट करीब 12 फीसदी और आने वाले दिनों में कंपनी ने ईबीआईटीडीए मार्जिन को 18-20 फीसदी पर ले जाने का लक्ष्य रखा है।
One8 की मूल मालिक कॉर्नरस्टोन
वन8 की लाइसेंस ओनर कॉर्नरस्टोन स्पोर्ट एंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड है जो कोहली के जर्सी नंबर 18 को दिखाती है। Artimus Fashion कॉर्नरस्टोन को रॉयल्टी का भुगतान करती है। Artimus Fashion का वित्त वर्ष 2022 में 26 करोड़ रुपये का टर्नओवर था और इस वित्त वर्ष में कंपनी को उम्मीद है कि यह 45 करोड़ रुपये पर पहुंच जाएगा।
इनरवियर मार्केट पर कब्जे की तैयारी
कंपनी का फोकस मुख्य रूप से टियर-1 शहरों पर है और इसकी बिक्री रिटेल और ई-कॉमर्स दोनों प्लेटफॉर्म पर लगभग बराबर है। इस ब्रांड की देश में 5 हजार रिटेल स्टोर्स और अमेजन, फ्लिपकार्ट और मिंत्रा के जरिए बिक्री होती है। पुरी के मुताबिक भारत में इनरवियर का मार्केट करीब 32 हजार करोड़ रुपये का है जिसमें पुरुषों के प्रोडक्ट्स की करीब 30 फीसदी हिस्सेदारी है। कंपनी को उम्मीद है कि कोहली के दम पर वह इस मार्केट में बड़े हिस्से पर कब्जा कर सकेगी।