Electronics Mart IPO: इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों की बिक्री करने वाली दक्षिण भारत की सबसे बड़ी और देश की चौथी सबसे बड़ी रिटेल चेन इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट के आईपीओ को लेकर निवेशकों का जबरदस्त रूझान रहा। यह इश्यू 71.93 सब्सक्राइब हुआ था जो सब्सक्रिप्शन के लिहाज से इस साल का दूसरा सबसे बड़ा इश्यू साबित हुआ।
सबसे अधिक क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 169.54 गुना सब्सक्राइब हुआ। नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स (NII) के लिए आरक्षित हिस्सा 63.59 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 19.72 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट के शेयरों की लिस्टिंग अगले हफ्ते 17 अक्टूबर 2022 को हो सकती है। लिस्टिंग के पहले अगर ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बात करें तो इसके शेयर 91 रुपये के आस-पास लिस्ट हो सकते हैं। कंपनी के शेयर 32 रुपये प्रीमियम (GMP) पर हैं। इस इश्यू के लिए 56-59 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया था।
शेयरों का कल फाइनल होगा अलॉटमेंट
इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट के शेयरों का कल अलॉटमेंट फाइनल होने की उम्मीद है। अलॉटमेंट का ऐलान होने के बाद इसका स्टेटस इश्यू के रजिस्ट्रार केफिन टेक्नोलॉजीज पर देख सकते हैं। इसके अलावा बीएसई की साइट पर भी जाकर स्टेटस चेक कर सकते हैं। नीचे स्टेपवाइज पूरा प्रोसेस दिया जा रहा है।
रजिस्ट्रार की साइट पर ऐसे चेक करें अलॉटमेंट
BSE की वेबसाइट पर ऐसे देखें अलॉटमेंट स्टेटस
जुटाए गए पैसों का ये होगा इस्तेमाल
इस इश्यू के तहत इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट आईपीओ निवेशकों को 500 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी करेगी। नए शेयरों को जारी कर जुटाए गए 111.44 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कैपिटल एक्सपेंडिचर, 220 करोड़ रुपये का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल की बढ़ी हुई जरूरतों को पूरा करने और 55 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने में किया जाएगा।
कंपनी के बारे में डिटेल्स
इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया की शुरुआत पवन कुमार बजाज और करन बजाज ने की थी। इसके 36 शहरों/नगरों में 112 स्टोर हैं जिसमें से अधिकतर आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और एनसीआर में हैं। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो पिछले वित्त वर्ष 2021-22 में ऑपरेशंस से 4349.32 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ था जबकि एक वित्त वर्ष पहले यह आंकड़ा 3201.88 करोड़ रुपये था।
वही दूसरी तरफ वित्त वर्ष 2021-22 में सालाना आधार पर नेट प्रॉफिट 103.89 करोड़ रुपये से गिरकर 40.65 करोड़ रुपये रह गया। अगस्त 2022 तक कंपनी की वर्किंग कैपिटल फैसिलिटीज 919.58 करोड़ रुपये की थी जबकि नेट कर्ज जून 2022 तक 446.54 करोड़ रुपये था।