Tracxn Tech IPO: कंपनियों के बारे में जानकारी देने वाली फर्म ट्रैक्सन टेक्नोलॉजीज (Tracxn Technologies) का आईपीओ दो दिन में महज 54 फीसदी सब्सक्राइब हुआ है लेकिन खुदरा निवेशकों का इस इश्यू को लेकर जबरदस्त रूझान दिख रहा है। खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्सा अब तक 2.61 गुना सब्सक्राइब हो चुका है जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 25 फीसदी सब्सक्राइब हुआ है।
क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स (QIBs) के आरक्षित हिस्से के लिए कोई बोली नहीं प्राप्त हुई है। ओवरऑल यह इश्यू 0.54 गुना सब्सक्राइब हुआ है। इस इश्यू के तहत 2.12 करोड़ इक्विटी शेयर जारी होंगे। पहले कंपनी की योजना 3.86 करोड़ शेयरों को जारी करने की थी लेकिन पिछले शुक्रवार एंकर निवेशकों से 139 करोड़ रुपये जुटाने के बाद इश्यू साइज घटा दिया गया।
ग्रे मार्केट से क्या है संकेत
ट्रैक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयर ग्रे मार्केट में प्रीमियम भाव पर ट्रेड कर रहे हैं। ग्रे मार्केट में इसके शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 7 रुपये है। हालांकि जानकारों के मुताबिक सिर्फ ग्रे मार्केट से मिले संकेतों के आधार पर निवेश करना सही नहीं है। इसकी बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और वित्तीय प्रदर्शन के आधार पर फैसला लेना चाहिए।
एक्सपर्ट्स की क्या है राय
ब्रोकरेज फर्म हेम सिक्योरिटीज के मुताबिक ट्रैक्सन टेक कंपनियों के बारे में जानकारी मुहैया कराती है जिसके ग्राहकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इसके अलावा इसे कॉस्ट एडवांटेज भी है और इसके प्रमोटर्स, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स, सीनियर मैनेजमेंट टीम और मॉर्क्वी इंवेस्टर्स काफी अनुभवी हैं। इन सब कारणों से हेम सिक्योरिटीज ने इस आईपीओ को सब्सक्राइब की रेटिंग दी है।
Tracxn Tech IPO की डिटेल्स
ट्रैक्सन टेक्नोलॉजीज का आईपीओ कल यानी 12 अक्टूबर तक खुला रहेगा और यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) का है। OFS विंडो के जरिए प्रमोटर नेहा सिंह और अभिषेक गोयल 76.62-76.62 लाख शेयरों की बिक्री करेंगे। इसके अलावा फ्लिपकार्ट के फाउंडर्स- सचिन बंसल और बिन्नी बंसल के पास मौजूद 12.63-12.63 लाख शेयरों की बिक्री भी की जाएगी। इस इश्यू में निवेशक 75-80 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड में 185 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकेंगे।
कंपनी के बारे में डिटेल्स
Tracxn Technologies एक 'सॉफ्टवेयर एज ए सर्विस' (SaaS) मॉडल पर काम करने वाला सूचना प्लेटफॉर्म है। इसके जरिए निजी कंपनियों के बारे में सूचनाओं का आदान-प्रदान होता है। Tracxn Technologies में पैसा लगाने वाले कुछ प्रमुख निवेशकों में टाटा संस के एमेरिटस चेयरमैन रतन टाटा, फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर बिन्नी बंसल और सचिन बंसल, और डेल्हीवरी के को-फाउंडर साहिल बरुआ का नाम शामिल है। जून तिमाही के अंत तक, Tracxn ने करीब 58 देशों में 1,139 कस्टमर्स खातों में 3,271 यूजर्स दर्ज किए। इसके कुछ कस्टमर फॉर्च्यून 500 कंपनियों या उनके सहयोगियों के तौर पर लिस्टेड हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।