Bharti Airtel Share Price: एयरटेल में डेढ़ फीसदी से अधिक गिरावट, लेकिन एक्सपर्ट्स पॉजिटिव, चेक करें टारगेट प्राइस

Bharti Airtel Share Price: एयरटेल के शेयर आज डेढ़ फीसदी से अधिक टूटे हैं लेकिन मार्केट एक्सपर्ट्स की मानें तो इसे खरीदारी के लिए बेहतर मौके के रूप में देखना चाहिए

अपडेटेड Oct 11, 2022 पर 6:17 PM
Story continues below Advertisement
एयरटेल निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Bharti Airtel Share Price: टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल के शेयरों में आज 11 अक्टूबर को भारी बिकवाली का दबाव दिख रहा है। इसके शेयर 1.54 फीसदी की गिरावट के साथ 780.05 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स की मानें तो इसे निवेश का सुनहरे मौके के तौर पर लेना चाहिए क्योंकि इसके भाव 1032 रुपये तक पहुंच सकते हैं।

    कमजोर मार्केट सेंटिमेंट के चलते एयरटेल के शेयरों में आज बिकवाली का दबाव दिखा। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 1.46 फीसदी की गिरावट के साथ 57147.32 पर बंद हुआ है।

    Multibagger Stock: कमजोर मार्केट में 15 साल के रिकॉर्ड हाई पर यह रेलवे स्टॉक, दो साल में ही 18 गुना बढ़ा दिया पैसा


    एक्सपर्ट्स क्यों लगा रहे हैं दांव

    भारती एयरटेल को जून 2022 तिमाही में सालाना आधार पर 22.2 फीसदी अधिक यानी 32805 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ था। यह टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी है और इसकी अफ्रीका में भी दमदार मौजूदगी है। टेलीकॉम सेक्टर के अलावा एयरटेल की मौजूदगी डिजिटल प्लेटफॉर्म, डीटीएच फाइबर टू होम में भी है। मार्केट एनालिस्ट्स के मुताबिक डेटा खपत तेजी से बढ़ रहा है, 5जी का अडॉप्शन तेज होने के आसार हैं।

    इन सब बातों को देखते हुए एक्सिस सिक्योरिटीज ने इसमें निवेश के लिए खरीदारी की रेटिंग दी है और 875 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया है जो मौजूदा भाव से 12 फीसदी अपसाइड है। वहीं एक और घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इसमें निवेश के लिए 910 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया है जो कि मौजूदा भाव से करीब 17 फीसदी अपसाइड है।

    विराट कोहली की इनरवियर कंपनी बड़े दांव की तैयारी में, इस काम के लिए जुटा रही 412 करोड़

    मोबाइल, एंटरप्राइज बिजनेस, होम सर्विसेज, डीटीएच और अफ्रीका बिजनेस में दमदार मौजूदगी, ARPU (प्रति यूजर औसत रेवेन्यू) में विस्तार, सरकारी नीतियों के सपोर्ट से डिजिटाइजेशन और इनोवेशन और 5जी के अफोर्डेबल रोलआउट के दम पर भारती एयरटेल के कारोबार की ग्रोथ बेहतर दिख रही है। ऐसे में घरेलू ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर ने इसमें निवेश के लिए 1032 रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग दी है जो मौजूदा भाव से 32 फीसदी अपसाइड है।

    मल्टीबैगर साबित हुआ है Airtel

    एयरटेल निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है। 18 अक्टूबर 2002 को इसके शेयर 13.40 रुपये के भाव पर थे जो अब बढ़कर 780.05 रुपये पर पहुंच चुका है। इसका मतलब हुआ कि अगर दस साल पहले इसमें निवेशक ने 1 लाख रुपये डाले होते तो वह अब तक 58 लाख रुपये से अधिक हो जाते। इसका एक साल का रिकॉर्ड ऊंचा स्तर 816.75 रुपये है जो 4 अक्टूबर 2022 को था।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    Jeevan Deep Vishawakarma

    Jeevan Deep Vishawakarma

    First Published: Oct 11, 2022 4:38 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।