Multibagger Stock: मोटरसाइकिल्स और इसके पार्ट्स की बिक्री करने वाली दिग्गज कंपनी आयशर मोटर्स (Eicher Motors) ने निवेशकों को करोड़पति बनाने के लिए लंबा समय नहीं लिया है। महज 14 साल में निवेशक 62 हजार रुपये के निवेश पर ही करोड़पति बन गए। शॉर्ट टर्म में बात करें तो इसके शेयर एक महीने में करीब 14 फीसदी टूट चुके हैं। पिछले महीने यह एक नवंबर को रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था लेकिन यह तेजी कायम नहीं रही। इसके बावजूद एक्सपर्ट्स का भरोसा इस पर बना हुआ है और इस पर दांव लगा रहे हैं। घरेलू ब्रोकरेज फर्म जियोजित बीएनपी पारिबास ने हाल ही में इसमें निवेश के लिए 4109 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया था जो मौजूदा भाव से करीब 23 फीसदी अपसाइड है। इसके शेयर शुक्रवार 2 दिसंबर को 3,331.80 रुपये के भाव (Eicher Motors Share Price) पर बंद हुए थे।
