Multibagger Price: एनबीएफसी सेक्टर की दिग्गज कंपनी मणप्पुरम फाइनेंस (Manappuram Finance) के शेयर आज गिरकर बंद हुए हैं। हालांकि पिछले पांच दिनों में यह करीब तीन फीसदी मजबूत हुआ है और लॉन्ग टर्म में तो इसने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। अब दिसंबर तिमाही के कमजोर नतीजे के बावजूद मार्केट एक्सपर्ट्स इसमें आगे भी तेजी के आसार देख रहे हैं। घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इसमें निवेश के लिए 147 रुपये का टारगेट प्राइस (Manappuram Finance Target Price) फिक्स किया है जो मौजूदा भाव से करीब 28 फीसदी अपसाइड है। इसके शेयर आज बीएसई पर 0.60 फीसदी की गिरावट के साथ 115.40 रुपये के भाव (Manappuram Finance Share Price) पर बंद हुए हैं।
Manappuram Finance पर एक्सपर्ट ने क्यों लगाया दांव
मणप्पुरम फाइनेंस का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट अक्टूबर-दिसंबर 2022 में तिमाही आधार पर 4 फीसदी गिरकर 390 करोड़ रुपये रहा। नेट इंटेरेस्ट मार्जिन्स (NIMs) में गिरावट और स्टैंडएलोन गोल्ड फाइनेंस में हाई ऑपरेटिंग एक्सपेंसेज के चलते इसके नेट प्रॉफिट में यह गिरावट आई। हालांकि घरेलू ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक हाई ग्रोथ, एनआईएम में सुधार और आशीर्वाद माइक्रोफाइनेंस में क्रेडिट कॉस्ट ने इसके कंसालिडेटेड प्रॉफिटेबिलिटी को सपोर्ट किया।
दिसंबर 2022 तिमाही में इसका आरओई (RoE) 17.2 फीसदी रहा। ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक MFI (माइक्रोफाइनेंस इंस्टीट्यूशन) इंडस्ट्री में तेजी के आसार और लगातार अच्छे कारोबार के चलते इसके कंसालिडेटेड आरओई में तेजी के आसार दिख रहे हैं। इन सब बातों को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म ने इसकी खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है और इसका टारगेट प्राइस 147 रुपये पर फिक्स किया है।
Multibagger Stock मिल रहा अब भारी डिस्काउंट में
मणप्पुरम फाइनेंस निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है लेकिन फिलहाल यह भारी डिस्काउंट में मिल रहा है। इसके शेयर 10 फरवरी 2006 को महज 64 पैसे के भाव में मिल रहे थे। अब यह 17931 फीसदी मजबूत होकर 115.40 रुपये के भाव में है। इसका मतलब हुआ कि उस समय इसमें महज 56 हजार रुपये के निवेश ने ही 180 गुना के उछाल के साथ निवेशकों को करोड़पति बना दिया।
पिछले साल इसके शेयर 9 फरवरी 2022 को 161 रुपये के भाव पर था जो एक साल का रिकॉर्ड ऊंचा स्तर है। इसके बाद महज चार महीने में ही यह 49 फीसदी टूटकर 20 जून 2022 को 81.50 रुपये के भाव पर आ गया जो 52 हफ्ते का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इसके बाद से शेयरों की खरीदारी के चलते यह अब तक 42 फीसदी रिकवर हो चुका है लेकिन एक साल के हाई लेवल से यह 28 फीसदी डिस्काउंट पर है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।