Credit Cards

Multibagger Stock: 5 वर्षों में ₹1 लाख के बनाए ₹30 लाख, विजय केडिया और मुकुल अग्रवाल का भी लगा है पैसा

Neuland Laboratories Share Return: जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा एक साल पहले के मुकाबले 63 प्रतिशत गिरकर 328.42 करोड़ रुपये रह गया। शेयर ने बीएसई पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 16,544.75 रुपये 12 नवंबर 2024 को क्रिएट किया था

अपडेटेड Nov 17, 2024 पर 12:10 PM
Story continues below Advertisement
Neuland Laboratories का मार्केट कैप 20000 करोड़ रुपये के करीब है।

Multibagger Share: दिग्गज निवेशकों विजय केडिया और मुकुल अग्रवाल के पोर्टफोलियो के एक शेयर ने पिछले 5 वर्षों में 500 रुपये के लेवल से चढ़कर 15500 रुपये के लेवल तक का सफर तय किया है। पिछले एक साल में शेयर की कीमत 200 प्रतिशत चढ़ चुकी है। हम बात कर रहे हैं फार्मा कंपनी न्यूलैंड लैबोरेटरीज की। वैसे तो वर्तमान में इस शेयर की कीमत काफी हाई है लेकिन रिटर्न भी शानदार है।

न्यूलैंड लैबोरेटरीज के शेयर की कीमत 14 नवंबर 2024 को बीएसई पर 15547.45 रुपये पर बंद हुई। शुक्रवार, 15 नवंबर को शेयर बाजारों में गुरुनानक जयंती के मौके पर छुट्टी थी। 14 नवंबर 2019 को शेयर की कीमत 509.25 रुपये थी। इस तरह पिछले 5 वर्षों में रिटर्न बना 2953 प्रतिशत।

₹50000 के बने ₹15 लाख


अगर किसी ने 5 साल पहले Neuland Laboratories के शेयर में 20000 रुपये लगाए होंगे और अभी तक शेयरों को बेचा नहीं होगा तो इनवेस्टमेंट 6 लाख रुपये से ज्यादा हो गया होगा। इसी तरह 50000 रुपये का निवेश 15 लाख रुपये से ज्यादा और 1 लाख रुपये का निवेश 30 लाख रुपये से ज्यादा हो गया होगा।

पिछले एक सप्ताह में शेयर ने लगभग 13 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। कंपनी का मार्केट कैप 20000 करोड़ रुपये के करीब है। शेयर ने बीएसई पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 16,544.75 रुपये 12 नवंबर 2024 को क्रिएट किया था।

Dividend Stock: लॉजिस्टिक्स सेक्टर की कंपनी दे रही है ₹5 का डिविडेंड, 29 नवंबर है रिकॉर्ड डेट

Q2 में मुनाफा 63% घटा

जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में न्यूलैंड लैबोरेटरीज का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 25 प्रतिशत से ज्यादा गिरकर 310.84 करोड़ रुपये पर आ गया। एक साल पहले रेवेन्यू 417.74 करोड़ रुपये था। कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा एक साल पहले के मुकाबले 63 प्रतिशत गिरकर 328.42 करोड़ रुपये रह गया, जो सितंबर 2023 तिमाही में 892.47 करोड़ रुपये था।

अप्रैल-सितंबर 2024 छमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर कम होकर 130.71 करोड़ रुपये रह गया, जो एक साल पहले 151.12 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू एक साल पहले के मुकाबले घटकर 750.44 करोड़ रुपये पर आ गया, जो सितंबर 2023 छमाही में 780.74.25 करोड़ रुपये था।

Multibagger Stock: सितंबर तिमाही में शानदार नतीजे, 4 साल में दे चुका है 771% का तगड़ा रिटर्न

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफॉरमेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।