Multibagger Stock: पेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनी बर्जर पेंट्स (Berger Paints) के शेयर पिछले पांच दिनों में दो फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं। वहीं आज यह एक साल के रिकॉर्ड निचले स्तर पर फिसल गया था लेकिन फिर शानदार तरीके से रिकवरी कर तीन फीसदी की उछाल के साथ बंद हुए हैं। लॉन्ग टर्म में इसने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। हालांकि एक्सपर्ट को इस स्टॉक पर भरोसा नहीं हो पा रहा है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के मुताबिक यह मौजूदा लेवल से करीब 9 फीसदी टूट सकता है और 505 रुपये का टारगेट प्राइस (Berger Paints Target Price) फिक्स किया है। इसके शेयर आज 3.06 फीसदी की मजबूती के साथ 557.50 रुपये के भाव (Berger Paints Share Price) पर बंद हुआ है।
कमजोर तिमाही नतीजे के चलते रिड्यूस रेटिंग
Berger Paints के लिए चालू वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही अक्टूबर-दिसंबर 2022 शानदार नहीं रही। दिसंबर 2022 तिमाही में इसकी कमाई सालाना आधार पर 13.4 फीसदी गिर गई। लंबे समय तक मानसून रहने और अधिक कीमत वाले इंवेंटरी के चलते इसकी बिक्री प्रभावित हुई थी। घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के मुताबिक मामूली प्राइस हाइक, वॉल्यूम की कम ग्रोथ, कॉम्पटीशन के बढ़ते दबाव और अनऑर्गेनाइज्ड सेक्टर के फिर से उभरने के चलते वित्त वर्ष 2024-25 में इसका रेवेन्यू वित्त वर्ष 2022-23 के मुकाबले धीमे बढ़ सकता है। महंगाई के दबाव और छोटे प्लेयर्स की तरफ से अधिक डिस्काउंट देने के चलते बर्जर पेंट्स का कारोबार प्रभावित हो सकता है। ऐसे में ब्रोकरेज ने इसकी रिड्यूस रेटिंग को बरकरार रखा है और टारगेट प्राइस 505 रुपये फिक्स किया है।
मल्टीबैगर साबित हुआ है Berger Paints
बर्जर पेंट्स निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है। 2 अप्रैल 2004 को यह 4.85 रुपये के भाव में मिल रहा था। अब यह करीब 115 गुना ऊपर 557.50 रुपये के भाव पर है यानी कि 20 साल से भी कम समय में बर्जर पेंट्स ने एक लाख रुपये के निवेश को 1.15 करोड़ रुपये की पूंजी बना दिया। पिछले साल इसके शेयर 3 फरवरी 2022 को 745.60 रुपये के भाव पर थे जो इसका एक साल का रिकॉर्ड ऊंचा स्तर है। हालांकि फिर बिकवाली के दबाव में एक साल में 29 फीसदी टूटकर आज यह एक साल के निचले स्तर 527.60 रुपये पर आ गया। फिर रिकवरी तो हुई और आज बढ़त के साथ बंद हुआ है लेकिन एक्सपर्ट्स के मुताबिक आगे यह फिसल सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।