Get App

Multibagger Stock: 5 साल में ₹1 लाख के बने ₹81 लाख, एक साल में 160% चढ़ा शेयर

Piccadily Agro Industries Share Return: कंपनी का मार्केट कैप 7600 करोड़ रुपये है। वर्तमान में कंपनी भारत में मॉल्ट स्प्रिट्स की सबसे बड़ी इंडिपेंडेंट मैन्युफैक्चरर और सेलर है। पिछले 2 साल में शेयर से रिटर्न 1624 प्रतिशत रहा है। जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में स्टैंडअलोन रेवेन्यू 200.52 करोड़ रुपये रहा

Ritika Singhअपडेटेड Jan 19, 2025 पर 11:50 AM
Multibagger Stock: 5 साल में ₹1 लाख के बने ₹81 लाख, एक साल में 160% चढ़ा शेयर
17 जनवरी 2025 को Piccadily Agro Industries का शेयर 808.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ।

Multibagger Share: अगर कोई ऐसा शेयर खोज रहे हैं, जिसने कम वक्त में बंपर रिटर्न दिया हो तो Piccadily Agro Industries एक विकल्प हो सकता है। शेयर एक साल में लगभग 160 प्रतिशत चढ़ा है। वहीं 5 वर्षों में इसने निवेशकों को 8000 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। साल 1994 में इनकॉरपोरेट हुई Piccadily Agro Industries की नींव 1953 में शराब डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस से ही पड़ गई थी। Piccadily ब्रांड नेम 1967 में अस्तित्व में आया। वर्तमान में कंपनी भारत में मॉल्ट स्प्रिट्स की सबसे बड़ी इंडिपेंडेंट मैन्युफैक्चरर और सेलर है।

यह एथेनॉल, एक्स्ट्रा न्यूट्रल एल्कोहॉल (ENA), CO2 और व्हाइट क्रिस्टल शुगर भी बनाती है। इसके प्रोडक्ट्स में इंद्री ब्रांड नेम से सिंगल मॉल्ट व्हिस्की, कैमिकारा ब्रांड नेम से केन जूस रम, साथ ही व्हिसलर और रॉयल हाइलैंड ब्रांड नेम से ब्लेंडेड मॉल्ट व्हिस्की शामिल हैं।

5 साल में 50000 के बने 41 लाख

बीएसई के डेटा के मुताबिक, 5 साल पहले 17 जनवरी 2020 को Piccadily Agro Industries के शेयर की कीमत 9.88 रुपये थी। 17 जनवरी 2025 को शेयर 808.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस तरह पिछले 5 साल में शेयर की कीमत 8079.15 प्रतिशत बढ़ी। अगर किसी ने शेयर में 5 साल पहले के भाव पर 25000 रुपये लगाए होंगे और सेलिंग नहीं की होगी तो अमाउंट 20 लाख रुपये बन गया होगा। इसी तरह 50000 रुपये का निवेश लगभग 41 लाख रुपये और 1 लाख रुपये का निवेश 81 लाख रुपये से ज्यादा हो गया होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें