Multibagger Share: अगर कोई ऐसा शेयर खोज रहे हैं, जिसने कम वक्त में बंपर रिटर्न दिया हो तो Piccadily Agro Industries एक विकल्प हो सकता है। शेयर एक साल में लगभग 160 प्रतिशत चढ़ा है। वहीं 5 वर्षों में इसने निवेशकों को 8000 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। साल 1994 में इनकॉरपोरेट हुई Piccadily Agro Industries की नींव 1953 में शराब डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस से ही पड़ गई थी। Piccadily ब्रांड नेम 1967 में अस्तित्व में आया। वर्तमान में कंपनी भारत में मॉल्ट स्प्रिट्स की सबसे बड़ी इंडिपेंडेंट मैन्युफैक्चरर और सेलर है।
