Get App

Share Market Views: इकोनॉमी में रिकवरी के साफ संकेत, बैंक सहित इन सेक्टर और शेयरों में आगे दिखेगी तेजी

Share Market Views: बैंकिंग और फाइनेंशियल कंपनियों ने दूसरी तिमाही में अच्छे नतीजे पेश किए। ज्यादातर जानकारों का मानना था कि बैंकों के मार्जिन में गिरावट की संभावना थी, लेकिन बैंकों ने अपने मार्जिन को बढ़ाया है। बैंकों की क्रेडिट ग्रोथ में सुधार रहा है। q2 में एसबीआई के मार्जिन में भी सुधार देखने को मिला। एसबीआई (SBI ) में हमारा ओवरवेट पोजिशन है

Edited By: Sujata Yadavअपडेटेड Nov 15, 2025 पर 11:41 AM
Share Market Views: इकोनॉमी में रिकवरी के साफ संकेत, बैंक सहित इन सेक्टर और शेयरों में आगे दिखेगी तेजी
पराग ठक्कर ने कहा कि कंपनी काफी अच्छी है लेकिन मौजूदा स्तर से इसमें खरीदारी की राय नहीं होगी। अर्निंग ग्रोथ में बढ़त सोने की कीमतों में उछाल के कारण आया है। मुथुट फाइनेंस का वैल्यूएशन काफी महंगा हो गया है।

Share Market Views: मुथुट फाइनेंस के शेयर पर अपनी राय देते हुए FORT CAPITAL के सीनियर फंड मैनेजर पराग ठक्कर ने कहा कि कंपनी काफी अच्छी है लेकिन मौजूदा स्तर से इसमें खरीदारी की राय नहीं होगी। अर्निंग ग्रोथ में बढ़त सोने की कीमतों में उछाल के कारण आया है। मुथुट फाइनेंस का वैल्यूएशन काफी महंगा हो गया है। यहीं कारण है इस स्टॉक के मोमेंटम में हम खरीदारी नहीं कर रहे हैं। सरकार और आरबीआई द्वारा रेपो रेट में कटौती, जीएसटी में कटौती, इनकम टैक्स स्लेब का बढ़ाना इकोनॉमी में अच्छी रिकवरी देखने को मिल रही है। अगले साल इंडिया का आउटलुक काफी पॉजिटीव है।

किन शेयरों में करें निवेश

बैंकिंग और फाइनेंशियल कंपनियों ने दूसरी तिमाही में अच्छे नतीजे पेश किए। ज्यादातर जानकारों का मानना था कि बैंकों के मार्जिन में गिरावट की संभावना थी, लेकिन बैंकों ने अपने मार्जिन को बढ़ाया है। बैंकों की क्रेडिट ग्रोथ में सुधार रहा है। q2 में एसबीआई के मार्जिन में भी सुधार देखने को मिला। एसबीआई (SBI ) में हमारा ओवरवेट पोजिशन है। बैंक का लोन बुक काफी अच्छा है। पराग ठक्कर के मुताबिक लंबी अवधि के निवेश के लिहाज से एसबीआई बेहतर नजर आ रहा है। इसका वैल्यूएशन भी काफी अच्छा है।

पराग ठक्कर को सिटी यूनियन बैंक (FEDERAL BANK) का शेयर काफी अच्छा लग रहा है। वहीं फेडरल बैंक (FEDERAL BANK) का शेयर भी हमें काफी पसंद है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें