Share Market Views: मुथुट फाइनेंस के शेयर पर अपनी राय देते हुए FORT CAPITAL के सीनियर फंड मैनेजर पराग ठक्कर ने कहा कि कंपनी काफी अच्छी है लेकिन मौजूदा स्तर से इसमें खरीदारी की राय नहीं होगी। अर्निंग ग्रोथ में बढ़त सोने की कीमतों में उछाल के कारण आया है। मुथुट फाइनेंस का वैल्यूएशन काफी महंगा हो गया है। यहीं कारण है इस स्टॉक के मोमेंटम में हम खरीदारी नहीं कर रहे हैं। सरकार और आरबीआई द्वारा रेपो रेट में कटौती, जीएसटी में कटौती, इनकम टैक्स स्लेब का बढ़ाना इकोनॉमी में अच्छी रिकवरी देखने को मिल रही है। अगले साल इंडिया का आउटलुक काफी पॉजिटीव है।
