Multibagger Stock: 5 साल में ₹1.2 लाख के बने ₹1 करोड़, 2 साल में मिला 400% रिटर्न

PTC Industries का मार्केट कैप 18300 करोड़ रुपये है। शेयर केवल एक सप्ताह में 21 प्रतिशत मजबूत हुआ है। वहीं साल 2025 में अब तक 8 प्रतिशत की गिरावट देख चुका है। अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 58.37 करोड़ रुपये रहा

अपडेटेड Mar 08, 2025 पर 4:09 PM
Story continues below Advertisement
7 मार्च 2025 को PTC Industries का शेयर 12249.05 रुपये पर बंद हुआ।

Multibagger Stock: 60 साल पुरानी एक कंपनी का शेयर एक साल में 51 प्रतिशत चढ़ चुका है। वहीं 5 साल में कीमत 85 गुना मजबूत हो चुकी है। कंपनी क्रिटिकल और सुपर क्रिटिकल एप्लीकेशंस के लिए हाई क्वालिटी इंजीनियरिंग कंपोनेंट्स बनाती है। नाम है PTC Industries। यह एयरोस्पेस, LNG प्रोसेसिंग, ऑयल एंड गैस मरीन, एनर्जी, पल्प एंड पेपर, पेट्रोकेमिकल, सस्टेनेबिलिटी और अन्य तरह की इंजीनियरिंग इंडस्ट्रीज को सर्विसेज देती है। इसके 75% से ज्यादा प्रोडक्ट एक्सपोर्ट होते हैं। कंपनी के कस्टमर्स में रॉल्स रॉयस, Siemens, GE, Alstom, मेटसो, एमर्सन जैसे नाम शामिल हैं।

इसके अलावा PTC Industries अपने पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी Aerolloy Technologies Limited के जरिए एयरोस्पेस और डिफेंस एप्लीकेशंस के लिए टाइटेनियम और सुपरअलॉय कास्टिंग्स की मैन्युफैक्चरिंग भी करती है।

5 साल में 1 लाख के बन गए 85 लाख


इसके शेयर की कीमत 5 साल पहले 6 मार्च 2020 को बीएसई पर 143.32 रुपये थी। 7 मार्च 2025 को शेयर 12249.05 रुपये पर बंद हुआ। इस तरह पिछले 5 साल में रिटर्न बना 8446.64 प्रतिशत। कैलकुलेट करें तो अगर किसी ने 5 साल पहले शेयर में 25000 रुपये लगाए होंगे और बीच में शेयर बिक्री नहीं की होगी तो यह पैसा 21 लाख रुपये बन गया होगा। इसी तरह 50000 रुपये का अमाउंट 42 लाख रुपये, 1 लाख रुपये का अमाउंट 85 लाख रुपये और 1.20 लाख रुपये का अमाउंट 1 करोड़ रुपये बन चुका होगा।

G R Infraprojects देगी ₹12.50 का अंतरिम डिविडेंड, नए शुरू हो रहे हफ्ते में है रिकॉर्ड डेट

एक सप्ताह में शेयर 21 प्रतिशत चढ़ा

PTC Industries का मार्केट कैप 18300 करोड़ रुपये है। शेयर केवल एक सप्ताह में 21 प्रतिशत मजबूत हुआ है। वहीं साल 2025 में अब तक 8 प्रतिशत की गिरावट देख चुका है। शेयर ने बीएसई पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 17,978 रुपये 9 जनवरी 2025 को देखा था। वहीं 52 सप्ताह का निचला स्तर 7,025.05 रुपये 13 मई 2024 को दर्ज किया गया। इस लो से शेयर 74 प्रतिशत चढ़ चुका है। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 59.75 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। 2 साल में शेयर लगभग 400 प्रतिशत की तेजी देख चुका है।

अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 58.37 करोड़ रुपये रहा। इस बीच शुद्ध मुनाफा 8.13 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 5.43 करोड़ रुपये रही। वित्त वर्ष 2024 में PTC Industries का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 246.61 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 23.83 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 17.40 करोड़ रुपये दर्ज की गई।

Multibagger Stock: 5 साल में 9868% चढ़ा शेयर, ₹1 लाख के बन गए ₹1 करोड़

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफॉरमेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Ritika Singh

Ritika Singh

First Published: Mar 08, 2025 4:03 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।