Multibagger stock : अगर आप निवेश के लिए किसी मल्टीबैगर स्टॉक की तलाश में हैं तो Pulz Electronics के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। इस शेयर ने अपने निवेशकों को कम समय में अच्छा खासा रिटर्न दिया है। बीते शुक्रवार को यह शेयर 2.74 फीसदी की गिरावट के साथ 126 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इसका 52-वीक हाई 204.65 रुपये और 52-वीक लो 41.70 रुपये है। वहीं, कंपनी का मार्केट कैप 137 करोड़ रुपये है।