राजरतन ग्लोबल वायर (Rajratan Global Wire) ने शुक्रवार को बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने 1:5 के अनुपात में शेयरों के विभाजन यानी स्टॉक स्प्लिट की मंजूरी दी है। इसके तहत 10 रुपये फेस वैल्यू के एक इक्विटी शेयर को 2 रुपये के 5 इक्विटी शेयरों में विभाजित किया जाएगा। बोर्ड के इस फैसले पर अब बाकी सदस्य पोस्टल बैलेट के जरिए वोट देंगे, जिसके बाद यह मंजूर हो जाएगा।
