Get App

375% से अधिक रिटर्न देने वाले इस मल्टीबैगर स्टॉक में स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, 5% फीसदी उछली कीमत

Rajratan Global Wire ने शुक्रवार को बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने 1:5 के अनुपात में शेयरों के विभाजन यानी स्टॉक स्प्लिट की मंजूरी दी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 28, 2022 पर 4:20 PM
375% से अधिक रिटर्न देने वाले इस मल्टीबैगर स्टॉक में स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, 5% फीसदी उछली कीमत
Rajratan Global Wire के शेयरों ने पिछले एक साल में दिया मल्टीबैगर रिटर्न

राजरतन ग्लोबल वायर (Rajratan Global Wire) ने शुक्रवार को बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने 1:5 के अनुपात में शेयरों के विभाजन यानी स्टॉक स्प्लिट की मंजूरी दी है। इसके तहत 10 रुपये फेस वैल्यू के एक इक्विटी शेयर को 2 रुपये के 5 इक्विटी शेयरों में विभाजित किया जाएगा। बोर्ड के इस फैसले पर अब बाकी सदस्य पोस्टल बैलेट के जरिए वोट देंगे, जिसके बाद यह मंजूर हो जाएगा।

कंपनी ने बताया कि शेयरहोल्डरों की संख्या बढ़ाने, लिक्विडिटी को बढ़ाने और छोटे निवेशकों के लिए शेयरों को किफायती बनाने के इरादे से स्टॉक स्प्लिट का फैसला लिया गया है। कंपनी ने आगे बताया कि स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट सहित दूसरी जानकारियों को नियमों के मुताबिक जल्द सूचित किया जाएगा।

स्टॉक स्पिल्ट के ऐलान के बाद शुक्रवार को BSE पर Rajratan Global Wire के शेयरों की कीमत NSE पर 5 फीसदी उछलकर 2,616.50 रुपये के स्तर पर चला गया। Rajratan Global Wire के शेयरों ने पिछले एक साल में अपने निवेशकों 375.12 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें