Multibagger Stock: पब्लिक सेक्टर की रेलवे कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) को 404 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला है। कंपनी के शेयरों में आज 4 फरवरी को 1.73 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 400.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। RVNL के शेयरों में पिछले कुछ दिनों में तेज गिरावट देखी गई। पिछले तीन कारोबारी दिनों में ही यह स्टॉक 15 फीसदी से अधिक टूट चुका है। इस गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 83442 करोड़ रुपये पर आ गया है।
