Multibagger Stock: सर्वोटेक पावर सिस्टम्स (Servotech Power Systems) एक 618 करोड़ रुपये के मार्केट वैल्यू वाली एक स्मॉलकैप कंपनी है, जो क्लीन एनर्जी सॉल्यूशंस मुहैया कराने के कारोबार में है। कंपनी के शेयरों में सोमवार 8 मई को बीएसई पर अपर सर्किट लगा और यह 5% की उछाल के साथ 58.20 रुपये के भाव पर बाद हुआ। यह शेयर बाजार की उन कुछ चुनिंदा कंपनियों में से एक है, जिसने पिछले 2 सालों में अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है। सिर्फ इस साल की शुरुआत से ही अबतक कंपनी के शेयरों में करीब 80 फीसदी की तगड़ी उछाल आ चुकी है। जिसके बाद यह उम्मीद जगने लगे है कि क्या यह शेयर लगातार तीसरे साल अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न देने वाला है?
सर्वोटेक पावर सिस्टम्स के शेयरों में बीएसई पर पहली बार कारोबार 3 सितंबर 2021 को हुआ था। उस वक्त इसकी प्रभावी कीमत महज 5 रुपये थी, जो अब बढ़कर 58.20 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। इस तरह पिछले 20 महीनों में यह शेयर अबतक करीब 1,054.76 फीसदी बढ़ चुका है।
इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक ने 3 सिंतबर 2021 को सर्वोटेक पावर के शेयरों में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो आज उसके 1 लाख रुपये की कीमत करीब 1,054.76 फीसदी बढ़कर 11.54 लाख रुपये हो गया होता।
सिर्फ पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में 242.96% की तेजी आ चुकी है। यानी इसके शेयरों में एक साल पहले किया गया 1 लाख रुपये का निवेश आज बढ़कर 3.42 लाख रुपये हो गया होता।
कंपनी के शेयरों में हालिया तेजी के पीछे मुख्य वजह इसके मार्च तिमाही के नतीजों का मजबूत रहना है। मार्च तिमाही में कंपनी की कारोबार से आय सालाना आधार पर 125.8% बढ़कर 51.06 करोड़ रुपये रहा। जबकि इसका कुल इनकम 134 फीसदी बढ़कर 119.98 करोड़ रुपये था।
सर्वोटेक पावर, सोलर उत्पादों और इलेक्ट्रिक वाहन चार्जर को बनाने के कारोबार में है। इसके अलावा यह इन्वर्टर और UPS को बनाने के लिए भी प्रसिद्ध है। नई दिल्ली मुख्यालय वाली सर्वोटेक पावर, मेडिकल डिवाइसों को बनाने के कारोबार में भी है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफार्मेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।