Multibagger Stock: 5 साल में 18070% रिटर्न, ₹60000 के बना दिए ₹1 करोड़

Shilchar Technologies Share Return: कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 12.50 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने का फैसला किया है। कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर भी देने वाली है। जनवरी-मार्च ​2025 तिमाही में शिलचर टेक्नोलोजिज का ऑपरेशंस से रेवेन्यू सालाना आधार पर 120 प्रतिशत बढ़ गया

अपडेटेड Apr 25, 2025 पर 11:22 PM
Story continues below Advertisement
शिलचर टेक्नोलोजिज का शेयर 25 अप्रैल 2025 को BSE पर 6677.45 रुपये पर बंद हुआ।

Multibagger Share: ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली एक कंपनी का शेयर 5 साल में 181 गुना से ज्यादा मजबूत हो चुका है। केवल 2 साल में कीमत 645 प्रतिशत और केवल 2 सप्ताह में 30 प्रतिशत की तेजी देख चुकी है। कंपनी 35 साल पुरानी है और नाम है शिलचर टेक्नोलोजिज। यह इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रांसफॉर्मर, टेलिकॉम ट्रांसफॉर्मर, पावर ट्रांसफॉर्मर और डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर की मैन्युफैक्चरिंग में एक जानामाना नाम है।

1990 में शुरू हुई इस कंपनी का मार्केट कैप 5000 करोड़ रुपये है। मार्च 2025 के आखिर तक इसमें प्रमोटर्स के पास 64.01 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शिलचर टेक्नोलोजिज का शेयर 25 अप्रैल 2025 को बीएसई पर 6677.45 रुपये पर बंद हुआ। 24 अप्रैल 2020 को इसकी कीमत 36.75 रुपये थी। इस तरह 5 साल का रिटर्न बना लगभग 18070 प्रतिशत।

कैलकुलेट करें तो इस रिटर्न ने 5 साल पहले शेयर में लगाए गए 20000 रुपये के अमाउंट को आज की तारीख में 36 लाख रुपये से ज्यादा बना दिया होगा। लेकिन तभी, जब बीच में शेयर बिक्री न की गई हो। इसी तरह 50000 रुपये का निवेश लगभग 91 लाख रुपये और 60000 रुपये का निवेश 1 करोड़ रुपये बन गया होगा।


3 साल में 3000 प्रतिशत से ज्यादा रिटर्न

BSE के मुताबिक, शिलचर टेक्नोलोजिज का शेयर केवल 3 साल में 3030 प्रतिशत की तेजी देख चुका है। एक सप्ताह में 9 प्रतिशत चढ़ा है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 12.50 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने का फैसला किया है। वित्त वर्ष 2023-24 के लिए भी 12.50 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था। कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर भी देने वाली है। उन्हें उनके पास मौजूद हर 2 शेयरों पर 1 नया शेयर बोनस के तौर पर दिया जाएगा। रिकॉर्ड डेट अभी तय नहीं हुई है।

RIL Q4 Results: मार्च तिमाही में मुनाफा 2.4% बढ़ा, ₹5.50 के फाइनल डिविडेंड का ऐलान

मार्च तिमाही में मुनाफा 121 प्रतिशत बढ़ा

जनवरी-मार्च ​2025 तिमाही में शिलचर टेक्नोलोजिज का ऑपरेशंस से रेवेन्यू सालाना आधार पर 120 प्रतिशत बढ़कर 231.86 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 105.42 करोड़ रुपये था। शुद्ध मुनाफा एक साल पहले से 121 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर 55.36 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। मार्च 2024 तिमाही में मुनाफा 25.01 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का ऑपरेशंस से रेवेन्यू बढ़कर 623.14 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 396.87 करोड़ रुपये था। शुद्ध मुनाफा भी बढ़कर 146.85 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2024 में 91.88 करोड़ रुपये था।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफॉरमेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।