Multibagger Stock: अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो स्काई गोल्ड लिमिटेड (Sky Gold ) के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। इस शेयर ने अपने निवेशकों को कम समय में ही तगड़ा रिटर्न दिया है। कंपनी अपने शेयरधारकों को 9:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने जा रही है। आज 4 दिसंबर को कंपनी के शेयरों में लगातार दूसरे दिन 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है और यह स्टॉक BSE पर 4230.35 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 6199.16 करोड़ रुपये हो गया है।
Sky Gold के बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट तय
स्काई गोल्ड लिमिटेड अपने शेयरधारकों को 9:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करेगी। इसका मतलब है कि शेयरधारकों को उनके पास मौजूद हर एक शेयर के बदले 9 अतिरिक्त शेयर बिना किसी लागत के दिए जाएंगे। इस बोनस शेयर इश्यू के लिए कंपनी ने सोमवार, 16 दिसंबर 2024 को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया है।
स्काई गोल्ड के शेयरों का फेस वैल्यू फिलहाल 10 रुपये प्रति शेयर है। बता दें कि 2022 के बाद से यह दूसरा मौका है जब स्काई गोल्ड अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर जारी करने पर विचार कर रही है। 2022 में इसने 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी किए थे।
Sky Gold ने दिया मजबूत रिटर्न
जनवरी 2023 में स्काई गोल्ड के एक शेयर की कीमत 224.90 रुपये थी, जो कि आज के समय में बढ़कर 4230.35 रुपये हो गई है। इसका मतलब है कि निवेशकों को करीब 23 महीने में 1780 फीसदी का मजबूत रिटर्न मिला है। इस दौरान निवेशकों का पैसा करीब 19 गुना बढ़ा है।
स्काई गोल्ड के शेयरों में दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया की निवेश फर्म बंगाल फाइनेंस एंड इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड का निवेश है। फर्म के पास अक्टूबर 2024 तक 2,52,900 शेयर या 1.73 फीसदी हिस्सेदारी है।
स्काई गोल्ड लिमिटेड सोने के आभूषणों की डिजाइनिंग, मैन्युफैक्चरिंग और मार्केटिंग के बिजनेस में है। कंपनी B2B मॉडल का पालन करती है, जहां प्रोडक्ट मुख्य रूप से मिड-रेंज ज्वैलर्स और बुटीक स्टोर को बेचे जाते हैं, जो उन्हें ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और रिटेल स्टोर के माध्यम से बेचते हैं।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफार्मेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।