Credit Cards

Multibagger Stock: केमिकल कंपनी ने किया मालामाल, फटाफट बना दिया करोड़पति, अब भी बंपर कमाई का मौका

Multibagger Stock: गोंद बनाने वाली एक कंपनी के शेयर इस साल 7 फीसदी टूटे हैं। हालांकि लॉन्ग टर्म में इसने फटाफट करोड़पति बना दिया है। बाजार के जानकारों के मुताबिक अभी भी इसकी तेजी थमी नहीं है और निवेशकों को पैसे लगाने की सलाह दी है। चेक करें कि क्या आपके पोर्टफोलियो में यह शेयर है और निवेश के लिए टारगेट प्राइस क्या है

अपडेटेड Mar 25, 2023 पर 9:26 PM
Story continues below Advertisement
Pidilite के शेयर 18 मार्च 2005 को 21.79 रुपये के भाव पर थे। अब यह 2353.20 रुपये में मिल रहा है। इसका मतलब हुआ कि पिडीलाइट में एक लाख रुपये का निवेश 18 साल में 108 गुना बढ़कर 1.08 करोड़ रुपये का बना गया।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Multibagger Stock: गोंद बनाने वाली दिग्गज कंपनी पिडीलाइट इंडस्ट्रीज (Pidilite Industries) के शेयर इस साल करीब 7 फीसदी कमजोर हुए हैं। हालांकि लॉन्ग टर्म में इसने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। फेविकोल बनाने वाली इस दिग्गज कंपनी पर मार्केट एक्सपर्ट्स का अब भी भरोसा है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक मौजूदा लेवल से अभी यह 21 फीसदी ऊपर चढ़ सकता है। इसके शेयर आज बीएसई पर 0.61 फीसदी की गिरावट के साथ 2353.20 रुपये (Pidilite Industries Share Price) पर बंद हुए हैं। इसका फुल मार्केट कैप 1,20,193.44 करोड़ रुपये है।

    एक्सपर्ट क्यों लगा रहे दांव

    घरेलू ब्रोकरेज फर्म नोवुमा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज का मानना है कि आने वाली तिमाही में पिडीलाइट का मार्जिन बेहतर होगा। यह ऐसे सेगमेंट में है जिसमें कॉम्पटीशन कम है और नई कंपनियों के लिए एंट्री भी काफी मुश्किल है और ग्रोथ भी हाई है तो मजबूत ब्रांड के रूप में पिडीलाइट के लिए अधिक पॉजिटिव माहौल दिख रहा है। इनपुट कॉस्ट में गिरावट, कंस्ट्रक्शन एक्टिविटी में तेजी और कैपिटल एक्सपेंडिचर बढ़ाने पर सरकार के जोर के चलते पिडीलाइट के कारोबार को सपोर्ट मिलेगा।


    Asian Energy Share Price: महीने भर में ही डबल हो गया पैसा, कमजोर नतीजे और खराब रेटिंग के बाद उछले शेयर 

    मार्केट में डॉमिनेंट पोजिशन, 40 लाख से अधिक आउटलेट्स तक पहुंच के साथ-साथ इंटरमीडियरीज और कंज्यूमर्स के साथ मजबूत संपर्क के चलते इस सेग्मेंट में नई कंपनियों की एंट्री काफी मुश्किल है। ऐसे में ब्रोकरेज ने इसे खरीदारी की रेटिंग दी है और इसमें निवेश के लिए 2855 रुपये का टारगेट दिया है।

    मल्टीबैगर साबित हुआ Pidilite का शेयर

    पिडीलाइट के शेयर 18 मार्च 2005 को 21.79 रुपये के भाव पर थे। अब यह 2353.20 रुपये में मिल रहा है। इसका मतलब हुआ कि पिडीलाइट में एक लाख रुपये का निवेश 18 साल में 108 गुना बढ़कर 1.08 करोड़ रुपये का बना गया। ऐसा नहीं है कि इसने लॉन्ग टर्म में ही शानदार रिटर्न दिया है बल्कि कम टाइम फ्रेम में भी इसने शानदार रिटर्न दिया है।

    Hindenburg की बढ़ेगी मुश्किलें? रिपोर्ट पर जैक डोरसी की घटी दौलत, कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रही Block

    पिछले साल 17 जून 2022 को यह एक साल के निचले स्तर 1988.60 रुपये पर फिसल गया था। हालांकि महज तीन महीने में ही यह 47 फीसदी चढ़कर 15 सितंबर 2022 को रिकॉर्ड हाई 2916.85 रुपये पर पहुंच गया। शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और इस रिकॉर्ड हाई से यह 19 फीसदी फिसल चुका है। मार्केट एक्सपर्ट्स इसमें आगे शानदार रिकवरी के आसार देख रहे हैं।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।