Tata Group Stock: कोरोना महामारी के दौरान शेयरों में भारी अफरा-तफरी मची हुई थी और अधिकतर स्टॉक्स औंधे मुंह गिरे पड़े थे। इस दौरान अगर बेहतरीन शेयर चुनकर पैसे लगाए गए होते तो शानदार रिटर्न मिला होता। ऐसा ही एक स्टॉक टाटा पॉवर है। टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी टाटा पॉवर (Tata Power) ने महज दो साल में निवेशकों के पैसों को सात गुना बढ़ा दिया है।
बाजार के जानकारों के मुताबिक टाटा पॉवर के शेयरों में आगे भी तेजी की गुंजाइश है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इसका टारगेट प्राइस अगस्त के आखिरी में 262 रुपये तय किया था। यह मौजूदा भाव से करीब 20 फीसदी अपसाइड है। बीएसई पर इसके भाव अभी 219 रुपये (Tata Power Share Price) हैं।
एक्सपर्ट्स Tata Power पर इसलिए लगा रहे दांव
टाटा पॉवर ने वित्त वर्ष 2023-27 के लिए ग्रीन एनर्जी पर अपना फोकस रखा है। कंपनी 1 लाख करोड़ रुपये का पूंजीगत खर्च करेगी और इसका 80 फीसदी ग्रीन बिजनेस में निवेश होगा। इसके जरिए कंपनी का लक्ष्य वित्त वर्ष 2022 की तुलना में अपना रेवेन्यू 3 गुना और नेट प्रॉफिट 4 गुना बढ़ाने की है। कंपनी को वित्त वर्ष 2021-22 में 42.6 हजार करोड़ रुपये का रेवेन्यू और 2.3 हजार करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हासिल हुआ था।
5 साल में ग्रीन बिजनेस टारगेट के अलावा कंपनी ने ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन स्पेस (T&D space) में अपनी स्थिति और मजबूत करने का लक्ष्य रखा है। कमोडिटी के भाव में गिरावट से भी इसे सपोर्ट मिलेगा। ऐसे में घरेलू ब्रोकरेज फर्म ने इसमें निवेश की सलाह दी है। हालांकि इसकी रेटिंग को खरीदारी से घटाकर ऐड की कर दिया है क्योंकि इसके भाव पिछले कुछ महीने में ज्यादा तेजी से उछले हैं।
36% डिस्काउंट पर मिल रहे हैं शेयर
टाटा पॉवर के शेयर पिछले साल 4 अक्टूबर 2021 को 164 रुपये के भाव पर थे जो एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। हालांकि इसके बाद इसमें खरीदारी का रूझान लौटा और इस साल 7 अप्रैल को यह 298 रुपये की ऊंचाई पर पहुंच गया जो एक 52 हफ्ते का रिकॉर्ड ऊंचा स्तर है। इसके बाद इसकी चाल कुछ सुस्त पड़ी और अभी यह 36 फीसदी डिस्काउंट पर मिल रहा है। मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह निवेश का मौका है और 262 रुपये के टारगेट प्राइस पर 20% मुनाफा कमा सकते हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।