Multibagger Stock: टेक्सटाइल सेक्टर की दिग्गज कंपनी विप्पी स्पिनप्रो (Vippy SpinPro) के शेयरों ने निवेशकों की जमकर चांदी कराई है। आज 10 जनवरी को इंट्रा-डे में इसके शेयरों ने अपर सर्किट छू लिया और इसी पर करीब पांच फीसदी की तेजी के साथ 132.65 रुपये के भाव (Vippy SpinPro Share Price) पर बंद हुआ है। एक महीने में यह 9 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है। वहीं लॉन्ग टर्म में तो इसने छप्परफाड़ रिटर्न दिया है और 20 साल से भी कम समय में कम पैसों के निवेश पर ही इनवेस्टर्स करोड़पति बन गए। इसका मार्केट कैप 77.87 करोड़ रुपये है।
27 हजार के निवेश पर बने करोड़पति
Vippy SpinPro के शेयर 9 मई 2003 को महज 35 पैसे के भाव में मिल रहे थे। अब यह 37800 फीसदी ऊपर 132.65 रुपये के भाव पर पहुंच चुका है। इसका मतलब हुआ कि इसमें लगाए हुए महज 27 हजार रुपये ने निवेशकों को 20 साल से भी कम समय में करोड़पति बना दिया है। ऐसा नहीं है कि लॉन्ग टर्म में ही इसने अच्छा रिटर्न दिया है बल्कि कम टाइमफ्रेम में भी इसने बेहतर रिटर्न दिया है।
पिछले साल 11 जनवरी 2022 को 167.65 रुपये के भाव पर था जो एक साल का रिकॉर्ड ऊंचा स्तर है। इसके बाद यह 22 जून 2022 तक पांच महीने में 46 फीसदी टूटकर 91.10 रुपये के भाव पर आ गया। हालांकि फिर इसमें खरीदारी बढ़ी और अब तक यह 46 फीसदी रिकवर हो चुका है।
Vippy SpinPro के बारे में डिटेल्स
विप्पो स्पिनप्रो की शुरुआत जब हुई थी तो इसकी क्षमता हर दिन 7 मीट्रिक टन 100 फीसदी कॉटन के धागे बनाने की थी जो अब 19 साल में बढ़कर प्रतिदिन 25 मीट्रिक टन हो गई। कंपनी की वेबसाइट पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसकी फैक्ट्री मध्य प्रदेश के देवास में है जो प्रमुख कॉटन उत्पादक क्षेत्र इंदौर के करीब है।
कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो सितंबर 2022 तिमाही खास नहीं रही और तिमाही आधार पर रेवेन्यू और नेट प्रॉफिट दोनों गिरा। बीएसई पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक जुलाई-सितंबर 2022 में कंपनी का रेवेन्यू तिमाही आधार पर 44.66 करोड़ रुपये से गिरकर 31.56 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 5.19 करोड़ रुपये से फिसलकर 3.94 करोड़ रुपये पर आ गया।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफार्मेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।