Multibagger Stock: मैजिक मोमेंट्स (Magic Moments) वोदका और 8PM व्हिस्की ने वाली दिग्गज कंपनी रेडिको खेतान (Radico Khetan) के शेयर 11 महीने में करीब 23 फीसदी टूटे हैं। हालांकि लांग टर्म में इसने निवेशकों को जमकर रिटर्न दिया है। इसने निवेशकों की पूंजी को 128 गुना बढ़ाया है। छह महीने में यह 35 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है और आज 11 नवंबर की बात करें तो इसके शेयर बीएसई पर 0.98 फीसदी की गिरावट के साथ 997.85 रुपये के भाव (Radico Khaitan Share Price) पर बंद हुए हैं। इसका मार्केट कैप 13,338.64 करोड़ रुपये है।
