Get App

Multibagger Stocks: पीने वालों ने बनाया करोड़पति, इस वोदका-व्हिस्की बेचने वाली कंपनी ने 128 गुना बढ़ाया पैसा

Multibagger Stock: मैजिक मोमेंट्स (Magic Moments) वोदका और 8PM व्हिस्की ने वाली दिग्गज कंपनी रेडिको खेतान (Radico Khetan) के शेयर 11 महीने में करीब 23 फीसदी टूटे हैं। हालांकि लांग टर्म में इसने निवेशकों को जमकर रिटर्न दिया है

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Nov 11, 2022 पर 7:38 PM
Multibagger Stocks: पीने वालों ने बनाया करोड़पति, इस वोदका-व्हिस्की बेचने वाली कंपनी ने 128 गुना बढ़ाया पैसा
रेडिको खेतान लिमिटेड के शेयर 20 जून 2003 को 7.78 रुपये के भाव पर थे जो अब बढ़कर 997.85 रुपये के भाव (Radico Khaitan Share Price) पर हैं।

Multibagger Stock: मैजिक मोमेंट्स (Magic Moments) वोदका और 8PM व्हिस्की ने वाली दिग्गज कंपनी रेडिको खेतान (Radico Khetan) के शेयर 11 महीने में करीब 23 फीसदी टूटे हैं। हालांकि लांग टर्म में इसने निवेशकों को जमकर रिटर्न दिया है। इसने निवेशकों की पूंजी को 128 गुना बढ़ाया है। छह महीने में यह 35 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है और आज 11 नवंबर की बात करें तो इसके शेयर बीएसई पर 0.98 फीसदी की गिरावट के साथ 997.85 रुपये के भाव (Radico Khaitan Share Price) पर बंद हुए हैं। इसका मार्केट कैप 13,338.64 करोड़ रुपये है।

19 साल में निवेशकों को मिला 128 गुना रिटर्न

रेडिको खेतान लिमिटेड के शेयर 20 जून 2003 को 7.78 रुपये के भाव पर थे जो अब बढ़कर 997.85 रुपये के भाव (Radico Khaitan Share Price) पर हैं। इसका मतलब हुआ कि उस समय लगाए हुए एक लाख रुपये करीब 19 साल बाद 1.28 करोड़ रुपये की पूंजी बन गई। शॉर्ट टर्म में बात करें तो इसके शेयर छह महीने में 35 फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं।

इस साल 6 जनवरी को रेडिको के शेयर 1299.85 रुपये पर थे जो एक साल का रिकॉर्ड ऊंचा स्तर है। हालांकि इसके बाद शेयरों पर दबाव दिखा और 12 मई 2022 तक 44 फीसदी टूटकर 731.35 रुपये के भाव पर रह गया। हालांकि इसके बाद भाव में रिकवरी हुई और अब तक यह 36 फीसदी संभल चुका है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें